नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी कल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री छह राज्यों के किसानों के साथ संवाद भी करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सभी लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ मंत्रियों से लेकर प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों को पत्र लिखकर पीएम मोदी के इस भाषण को बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिखाए जाने का अनुरोध किया है.
जेपी नड्डा ने कहा, '25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देंगे. उनके लिए जिले में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाए. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण चलेगा और वहां पर सांसद और क्षेत्र के जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे.'
25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 9 करोड़ किसानों को उनके अकाउंट में 18,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे. इसको लेकर बीजेपी ने एक रणनीति बनाई है क्योंकि लगातार किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है. इसी को देखते हुए बीजेपी ने किसानों के हित में लिए गए फैसलों को घर-घर पहुंचाने की रण नीति बनाई है.
हर साल तीन किस्तों में किसानों के खातों में 6000 रुपये भेजे जाते हैं
इस योजना के तहत हर साल तीन किस्तों में किसानों के खातों में 6000 रुपये भेजे जाते हैं. 2000 रुपये की राशि तीन किस्तों में भेजी जाती है. यह कार्यक्रम ऐसे समय हो रहा है जब दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार का दावा है कि ये तीनों कानून किसानों के हित में हैं.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को बताया था कि अब तक पीएम किसान योजना के तहत 11 करोड़ 4 लाख किसानों का पंजीयन किया जा चुका है और इस योजना के तहत अब तक देश के 10 करोड़ 59 लाख किसान किसानों को 96,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचाई गई है. पीएम किसान योजना का सालाना बजट लगभग 75,000 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें-
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले किया डांस, फिर मंच से बीजेपी पर साधा निशाना
Farmers Protest: राहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी मोहन भागवत को भी आतंकवादी बोल देंगे, अगर...