'लालू को तेजस्वी, सोनिया को राहुल और अखिलेश को डिंपल की चिंता', विपक्षी गठबंधन को लेकर जेपी नड्डा का तंज
Parivartan Sankalp Yatra: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसरो के वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आदित्य-एल1 मिशन की सफल लॉन्चिंग के लिए बधाई भी दी.
JP Nadda Rajasthan Rally: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार (2 सितंबर) को राजस्थान में 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने आदित्य-एल1 मिशन की सफल लॉन्चिंग पर बधाई थी. साथ ही उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) और कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला.
इसरो के आदित्य-एल1 मिशन पर जेपी नड्डा ने कहा, "आज बहुत ही खुशी का दिन है. आदित्य-एल1 को सफल लॉन्च किया गया है. ये यात्रा सूरज की ओर 15 लाख किलोमीटर तक जाएगी. इस मिशन के लिए वैज्ञानिकों, पीएम मोदी और देशवासियों को बधाई."
"गठबंधन को सिर्फ परिवार की चिंता"
विपक्षी गठबंधन इंडिया पर हमला करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, "विपक्षी गठबंधन को सिर्फ परिवार को आगे ले जाने की चिंता है. लालू को तेजस्वी की चिंता है, सोनिया को राहुल की चिंता है, अखिलेश को डिंपल की चिंता है, उद्धव को आदित्य की चिंता है, ममता दीदी को भतीजे की चिंता है."
राजस्थान सरकार पर हमला
राजस्थान की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "जब किसी राज्य में किसी पार्टी के माध्यम से उस राज्य का शोषण होने लगे, भष्ट्राचार होने लगे, तो ऐसी सरकार को जनता बर्दाश्त नहीं करती. राजस्थान की सरकार दिल्ली के आकाओं को खुश करने में लगी हुई है. इन्होंने पूरे राजस्थान में लूट मचा रखी है."
"राजस्थान में आज बेटियां सुरक्षित नहीं"
उन्होंने आगे कहा, "सरकार ने विधायकों को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे दी है और पैसा दिल्ली में पार्टी के 'आकाओं' की जेब भरने के लिए भेजा जाता है. कांग्रेस का मतलब है लूट, कांग्रेस का मतलब है भ्रष्टाचार, ऐसी सरकार को रहना चाहिए क्या? कांग्रेस का मतलब है लाल डायरी. उस लाल डायरी में क्या है? राजस्थान में बेटियों के साथ बलात्कार और अपराध हो रहा है. राजस्थान जो दूसरों के रक्षा के लिए जाना जाता है वहां आज बेटियां सुरक्षित नहीं हैं."
ये भी पढ़ें-
Chandrayaan 3: 'प्रज्ञान रोवर ने चांद की सतह पर लगाई सेंचुरी', ISRO ने ताजा अपडेट में क्या कहा?