हेमंत बिस्वा आज असम के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भाग लेंगे. रविवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में बिस्वा को विधायक दल का नेता चुना गया था. बिस्वा आज 12 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 


विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए. इसके अलावा, पार्टी के महासचिव अरुण सिंह भी वहां मौजूद थे. बैठक खत्म होने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "मैं सर्वसम्मति से हेमंत बिस्वा सरमा को विधायक दल का नेता घोषित करता हूं." उन्होंने आगे कहा, "हम राज्य के विकास की ओर अधिक ध्यान देंगे और जनता की उम्मीदों को खड़ा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे." बता दें कि विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले सर्बानंद सोनोवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. 






बीजेपी ने 60 सीटों पर दर्ज की जीत 


बीजेपी ने 126 सदस्यीय असम विधानसभा में 60 सीटों पर जीत हासिल की है. उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद ने नौ और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने छह सीटें जीतीं. सर्बानंद सोनोवाल ने कांग्रेस नेता राजिब लोचन पेगू को 43,192 मतों के अंतर से हराकर माजुली में लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी नेता हेमंत बिस्व सरमा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रोमेन चंद्र बोरठाकुर को 1,01,911 मतों के अंतर से हराकर जालुकबारी सीट पर कब्जा बरकरार रखा है. सोनोवाल और सरमा के अलावा 13 अन्य बीजेपी मंत्री आसानी से अपनी सीट बरकरार रखने में कामयाब रहे.