MCD Election 2022: दिल्ली नगर चुनाव में प्रचार जोरों पर है, बीजेपी ने इसमें अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने रविवार के दिन दिल्ली में प्रचार के लिए खास प्लान तैयार किया है, जिसमें एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ता एक दिन में एक करोड़ मतदाताओं तक पहुंचेंगे. इसमें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय बीजेपी के नेता, कई राज्यों के मंत्री और सांसद घर घर जाकर बीजेपी का प्रचार करेंगे.  


रविवार, 27 नवंबर 2022... राजनीति के लिए सुपर संडे होगा. बीजेपी एमसीडी यानी दिल्ली नगर निगम चुनाव के अपनी पूरी ताकत के साथ प्रचार में उतरेगी. पार्टी रविवार को महा जनसंपर्क अभियान करेगी जिसके तहत बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में एक दिन में एक करोड़ मतदाताओं तक पहुंचना है. इस महा जनसंपर्क अभियान में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय नेता, राज्यों के मंत्री और पदाधिकारी इसमें शामिल होंगे.


करीब 70 से ज्यादा नेता बीजेपी के लिए दिल्ली अलग-अलग वॉर्ड में कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर एमसीडी में बीजेपी के किए हुए काम और आगे वादों को बताएंगे. ये अभियान सुबह 8 बजे से शुरू होगा और रात 10 बजे तक चलेगा.


बीजेपी के दिग्गज करेंगे चुनाव प्रचार


इस जनसंपर्क अभियान में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, अनुराग ठाकुर, किरन रिजिजू और केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, अजय मिश्र टेनी, मीनाक्षी लेखी शामिल होंगे. वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बिहार पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी शामिल होंगे. इसके अलावा कई राज्यों के कैबिनेट मंत्री, केंद्रीय और राज्यों के पदाधिकारी और सांसद भी इस जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेंगे. वहीं दिल्ली बीजेपी के करीब सवा लाख कार्यकर्ता इसमें शामिल हैं.  


बीजेपी ने अपने लिए लक्ष्य रखा है कि एक दिन में एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ता की मदद से 18 लाख घर या एक करोड़ मतदाताओं तक पहुंचेगी. हर नेता और कार्यकर्ता घर घर जाकर बीजेपी का प्रचार करेगा और पैंपलेट देगा.


सुबह से लेकर रात तक चलेगा अभियान


इस मामले पर दिल्ली बीजेपी के महासचिव हर्ष मल्होत्रा का कहना है कि बीजेपी ने रविवार को सिर्फ जनसंपर्क अभियान करने का फैसला किया है. इसलिए, सुबह 8 बजे रात 10 बजे तक ये अभियान होगा. इसके अलावा और कोई प्रचार नहीं होगा. बीजेपी के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय नेता बीजेपी के लिए नगर निगम चुनाव में वोट मांग रहे हैं. दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से बीजेपी का शासन और एमसीडी के दोबारा एकीकरण के बाद ये पहला चुनाव है. ऐसे में बीजेपी अपनी पूरी ताकत इसमें लगा रही है.


ये भी पढ़ें: MCD Election: दिल्ली नगर निगम 2 करोड़ लोगों के लिए करता है काम, 15 साल से है बीजेपी का राज, जानिए एमसीडी का इतिहास