नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 दिन के बिहार दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान माना जा रहा है कि नड्डा की मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से हो सकती है. इस मुलाकात के दौरान सीट शेयरिंग फार्मूले पर बातचीत होने की भी संभावना है.


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 सितंबर को बिहार के दौरे पर जाएंगे. पटना पहुंचने के बाद शाम 6 बजे बिहार बीजेपी कार्यालय में चुनाव संचालन समिति की बैठक लेंगे. अगले दिन यानी 12 सितंबर को सुबह 9 बजे मां पाटन देवी के दर्शन करेंगे और उसके बाद प्रदेश कार्यालय से आत्मनिर्भर भारत अभियान का शुभारंभ करेंगे.


इसके बाद नड्डा दरभंगा के लिए निकलेंगे और वहां मखाना और मछली उत्पादकों के साथ बैठक करेंगे. दरभंगा के बाद नड्डा मुजफ्फरपुर के सरैया के लिए रवाना होंगे, जहां लीची किसानों और महिला किसानों के साथ बैठक में सम्मिलित होंगे.


इसके बाद नड्डा मुजफ्फरपुर से वापस पटना आएंगे और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर बिहार कोर कमेटी की बैठक लेंगे. चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे और देर रात दिल्ली के लिए रवाना होंगे.


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ इस दौरे पर बिहार के प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी होंगे. माना जा रहा है बिहार दौरे के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक हो सकती है, जिसमें सीट शेयरिंग फार्मूले को लेकर बातचीत भी होने के आसार हैं.


यह भी पढ़ें- 


दिल्ली में कोरोना के मामले दो लाख के पार, पिछले 24 घंटे में चार हजार से अधिक नए केस