जम्मू: बांदीपोरा में आतंकवादियों द्वारा मारे गए बीजेपी नेता वसीम बारी के आवास के कई नेताओं के साथ का दौरा करने वाले जम्मू-कश्मीर के बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना कोविड-10 से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने मंगलवार को स्वयं यह जानकारी दी. रैना ने कहा कि वह बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष वसीम बारी, उनके पिता और भाई के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में गए थे. पिछले सप्ताह को बारी को उनके पिता और भाई के साथ आतंकवादियों ने उनके घर के बाहर गोली मार दी थी.


रैना ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की दी जानकारी


बीजेपी महासचिव राम माधव, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, रैना और पार्टी के अन्य नेताओं ने रविवार को बारी के आवास का दौरा किया था. रैना ने बताया, ‘‘मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं. मैं बीजेपी नेता, उनके पिता और भाई के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में गया था. मैं पिछले पांच दिनों से वहां था.’’






रैना ने पार्टी के महासचिव के साथ अंतिम संस्कार के जूलूस नेतृत्व किया था


रैना को इलाज के लिए रियासी जिले के कटरा क्षेत्र में स्थित नारायण अस्पताल में भेजा जा रहा है. वह सोमवार को कविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. बांदीपोरा में, रैना ने 11 जुलाई को पार्टी के महासचिव (संगठन) अशोक कौल के साथ अंतिम संस्कार के जूलूस नेतृत्व किया था.


रैना ने कहा कि आतंकवादियों की धमकी के बावजूद वह अन्य नेताओं के साथ अंतिम संस्कार के में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बांदीपोरा में कोविड-19 के मामलों की बढ़ती संख्या के बावजूद, बीजेपी ने पीड़ित परिवार के साथ रहने का संकल्प किया था.


यह भी पढ़ें.