Rahul Gandhi ED Questioning: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर बवाल जारी है. कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और केंद्र सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं. अब इस मामले को लेकर बीजेपी की तरफ से जवाब दिया गया है. बीजेपी ने कहा है कि, जिस पार्टी के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों ने सरकार में रहते हुए खुद को ही भारत रत्न दे दिया वो आज हम पर आरोप लगा रही है. 


बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, कांग्रेस 70 साल में लगातार बौनी होती चली गई. पहले पार्टी की संपत्ति अपने नाम किया, अब पार्टी कार्यालय को ही उपद्रव का केंद्र बना दिया. ये कांग्रेस के चरित्र को उजागर करता है. हिंसा की आड़ लेकर भ्रष्टाचार का छिपाने की कोशिश हो रही है. गांधी जी के दौर से सोनिया गांधी के दौर में आते-आते कांग्रेस कितनी छोटी और बौनी होती जा रही है. 


दिल्ली में क्यों हैं कांग्रेस के मुख्यमंत्री?
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं हैं. वो सिर्फ एक सांसद हैं और कोई वरिष्ठ सांसद नहीं हैं. जबकि उनसे ज्यादा सीनियर सांसद पार्टी में मौजूद हैं. कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन ये बताता है कि कांग्रेस केवल परिवार की पार्टी है. नहीं तो राहुल गांधी के लिए सभी मुख्यमंत्रियों का तीन दिन तक दिल्ली में आकर प्रदर्शन करने का दूसरा कारण बताया ही नहीं जा सकता है. 


बीजेपी ने कहा कि, सरकारी एजेंसियों को काम करने से रोकने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. ये सब जो हो रहा है उससे साफ हो रहा है कि अगर तीन दिन से ये जमावड़ा हुआ था उसका वास्तविक मतलब क्या था. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि, हम ये पूछना चाहते हैं कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपने राज्य सरकारों का कार्य छोड़कर विगत तीन दिनों से दिल्ली में क्या कर रहे हैं? क्या ये उन राज्य सरकारों में जिन्होंने कांग्रेस को लोकतांत्रिक तरीके से चुना था, उनके साथ ये धोखा नहीं है? 


कांग्रेस एक परिवार की पार्टी हो गई - बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि, ये प्रकरण भारत के इतिहास का अद्भुद उदाहरण है. ये विषय यूपीए शासनकाल में शुरू हुआ और जो जमानत लेनी पड़ी वो न्यायालय के आदेश पर लेनी पड़ी. पहली बार ऐसा हो रहा है कि करप्शन को छिपाने के लिए हिंसा का सहारा लिया जा रहा है. कांग्रेस अब साफ दिखाई पड़ रही है कि ये पार्टी नहीं परिवार हो गई है. इसलिए ये चिंता का विषय भारत की जनता के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए भी है. इस सबसे ये साफ होता है कि सबसे ऊपर पार्टी का जलवा है. 


बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है. नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. राहुल से करीब 22 घंटे तक पूछताछ हो चुकी है. जिसमें उनसे एजेंसी ने कई सवाल किए. राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी को भी इसी मामले को लेकर नोटिस जारी किया गया है. 


ये भी पढ़ें - 


Opposition Meeting: राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष की एकता को झटका! ममता की बुलाई बैठक से AAP के साथ इस दल ने किया किनारा


Prophet Muhammad Row: टिप्पणी को लेकर फिर मुश्किल में नूपुर शर्मा, 20 जून को हाजिर होने का बंगाल पुलिस ने भेजा समन