Teesta Setalvad Detained: 'जिस तरह का कर्म किया, वैसी मिलेगी सजा', तीस्ता की गिरफ्तारी पर बोली BJP, कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप
BJP Press Conference: बीजेपी ने कहा कि तीस्ता सीतलवाड़ जैसे कुछ लोग जो आज डिटेन हुए हैं. इन लोगों ने जानबूझकर एक झूठी कहानी बनाई है, इन्होंने जिस तरह का कर्म किया, वैसी ही अब सजा मिलेगी.
BJP On Teesta Setalvad Detention: एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने हिरासत में लिया है. गुजरात दंगों के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद तीस्ता सीतलवाड़, पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट और पूर्व आईपीएस आरबी श्रीकुमार के खिलाफ अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया गया था. इस मामले पर बीजेपी (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने पीसी की और कहा कि तीस्ता एंड कंपनी ने देश के लोगों को बरगलाया है. साजिश करने वाले भी कानून का सामना करें. तीस्ता विटनेस से झूठ बुलवा रही थी.
उन्होंने कहा कि तीस्ता जैसे लोगों ने मिलकर ये गलत काम किया. तीस्ता सीतलवाड़ की जांच करनी होगी, ये सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. गुजरात के दंगों को लेकर तीस्ता सीतलवाड़ ने लोगों को भड़काने का काम किया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि ऐसे तमाम लोग, जिन लोगों ने खिलवाड़ किया, जिन लोगों ने षड्यंत्र रचे उनको भी कानून के मुताबिक न्यायालय के सामने आना होगा और कानून का सामना करना पड़ेगा. तीस्ता सीतलवाड़ जैसे कुछ लोग जो आज डिटेन हुए हैं, इन लोगों ने जानबूझकर एक झूठी कहानी बनाई है, ये सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है.
क्या कहा बीजेपी ने?
पात्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बाकायदा अपने जजमेंट में तीस्ता सीतलवाड़ का नाम लिया है. आप सभी ने देखा कि 20 वर्षों तक भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने किस प्रकार से विषपान किया, किस प्रकार से उनके ऊपर 2002 के गुजरात दंगों को लेकर झूठे आरोप लगाए गए. कल सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी को क्लीन चिट दी. इस विषय में पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस भी की, गृहमंत्री को इस विषय पर आप सभी ने विस्तार से सुना भी है. संबित पात्रा ने कहा कि जाकिया जाफरी और उसके साथ कई गवाहों को तीस्ता सीतलवाड़ की NGO निर्देश दे रही थी.
कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी नेता ने कहा कि आपको जानकार आश्चर्य होगा कि तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) अकेली नहीं थी. ये जो लोग, इन लोगों ने भारत की न्यायप्रणाली के साथ धोखा किया. जिनके विषय में कल सख्त टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने की है, इसके पीछे ड्राइविंग फोर्स सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेस पार्टी (Congress) थी. तीस्ता और उनके पति ने दो NGO के माध्यम से बहुत ही गबन का काम किया. मुसलमानों के नाम पर एयर टिकट, जूते और महंगी चीजें खरीदीं. गरीबों के नाम पर इक्कट्ठा किए करोड़ों रुपये का इस्तेमाल किया, ये सब गुजरात हाईकोर्ट ने कहा है.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra Politics Crisis: 'एकनाथ शिंदे को पद से नहीं हटाया गया', जानिए शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से जुड़ी बड़ी बातें