BJP releases Sankalp Patra: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. इससे ठीक 5 द‍िन पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार (14 अप्रैल) को अपना संकल्प पत्र (चुनावी मैनिफेस्टो) लॉन्च कर द‍िया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जारी क‍िए गए लोकसभा चुनाव घोषणापत्र में दो खास बातों को ज‍िक्र प्रमुखता से कि‍या गया है. घोषणापत्र में भारत की ओर से पहले मानव अंतर‍िक्ष उड़ान म‍िशन गगनयान को लॉन्‍च करने और एस्‍ट्रोनॉट (अंतरिक्ष यात्री) चंद्रमा पर उतारने की बात शाम‍िल की है. साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थायी सीट की मांग करने की बात भी कही है.  


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा कि मुख्य फोकस चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्री को उतारने पर है. यह अमृत काल में भारत की प्रगति और समृद्धि का संकेत है. 


भारत को एक अग्रणी अंतरिक्ष शक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए बीजेपी ने भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (BAS) स्थापित करने की भी बात की है. इसमें कहा गया है कि देश के लिए दूसरा लॉन्च पैड भी स्‍थापित क‍िया जाएगा.  


स्‍पेस इकोनॉमी बढ़ाने को पूरी तरह से प्रत‍िबद्ध


घोषणापत्र में कहा गया है क‍ि अंतर‍िक्ष अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ाने के ल‍िए पूरी तरह से प्रत‍िबद्ध हैं और भारत को एक अग्रणी अंतरिक्ष शक्ति के रूप में स्थापित करने का काम क‍िया जाए. मैन‍िफेस्‍टो में यह भी कहा गया है क‍ि ग्‍लोबल साउथ के देशों को अंतर‍िक्ष एवं अंतर‍िक्ष टेक सेवाओं के उपयोग करने में सहायता प्रदान करेगा.  


'देश के लोगों की महत्वाकांक्षा ही मोदी का मिशन' 


पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून के नतीजों के ठीक के बाद बीजेपी के संकल्प पत्र पर काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा क‍ि सरकार ने पहले ही 100-दिवसीय कार्य योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी ने यह भी कहा क‍ि देश के लोगों की महत्वाकांक्षा ही मोदी का मिशन है. हमने चंद्रयान की सफलता देखी और अब हम गगनयान के गौरव का अनुभव करेंगे.  
 
UNSC में स्थायी सदस्‍यता हास‍िल करने की प्रत‍िबद्धता 


भारत के ल‍िए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सदस्यता हास‍िल करना एक और प्रतिबद्धता है. इसको भी बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में प्रमुखता के साथ शाम‍िल क‍िया है. घोषणापत्र में बीजेपी ने कहा है क‍ि हम वैश्विक स्‍तर पर फैसले लेने के ल‍िए भारत की स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं. इसके ल‍िए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता पाने की हमारी प्रत‍िबद्धता हैं. 


अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से न‍िपटने पर रहेगा फोकस  


बीजेपी ने यह भी कहा क‍ि अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ व्यापक सम्मेलन और इस तरह की घटनाओं से न‍िपटने के ऐसे अन्य प्रयासों पर संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों के बीच आम सहमति बनाने के प्रयास जारी रखेंगे. इसमें कहा गया है क‍ि आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने को कॉर्ड‍िनेशन विकसित करने के लिए 'नो मनी फॉर टेरर' कॉन्‍फ्रेंस की सफलता पर काम क‍िया जाएगा. बीजेपी ने आतंकवाद के खिलाफ देश की 'जीरो टॉलरेंस' नीति को लगातार मजबूत करने का काम किया है. 


यह भी पढ़ें: सपा, कांग्रेस से लेकर DMK-RJD तक.... इंडिया गठबंधन ने इन 5 मुद्दों को ही क्यों दी है तरजीह?