बीजेपी ने बंगाल में किया मुफ्त कोरोना वैक्सीन का वादा, टीएमसी ने दी ये प्रतिक्रिया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को घोषणा की थी कि पांच मई से 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा.
कोलकोता: बीजेपी ने वादा किया है कि पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने के बाद सभी को कोविड-19 की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी. बंगाल बीजेपी ने ट्वीट कर यह घोषणा की है. बीजेपी ने यह एलान ऐसे समय में किया है जब एक दिन पहले ही ममता बनर्जी ने राज्य में फ्री कोविड वैक्सीन देने का वादा किया था.
दूसरी तरफ टीएमसी ने बीजेपी की इस घोषणा को वैक्सीन जुमला घोषणा कहा है. टीएमसी ने ट्वीट किया- “भारतीय जुमलेबाज पार्टी की तरफ से वैक्सीन जुमला घोषणा हुई है. ”
Here comes the free vaccine JUMLA announcement from Bharatiya Jumlebaaz Party @BJP4Bengal!
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) April 23, 2021
Similar promise was made by them to fool people in Bihar before elections, which they have conveniently forgotten.
Bengal won’t be fooled.
DO NOT TRUST BJP! https://t.co/3tOYEVQ66l
टीएमसी ने कहा बिल्कुल ऐसा ही वादा चुनाव से पहले बिहार के लोगों से भी किया गया था जिसे वे आसानी से भूल गए. बंगाल को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता. बीजेपी पर विश्वास न करें.
बता दें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को घोषणा की थी कि पांच मई से 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा.
गुरुवार को टीएमसी ने ममता बनर्जी का एक वीडियो ट्वीट किया था. इस वीडियो में टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी फ्री वैक्सीन का वादा कर रही हैं. पश्चिम बंगाल में दो मई को चुनाव नतीजों की घोषणा होगी.
यह भी पढ़ें:
कोरोना से देश में हाहाकार, ममता बोलीं- बंगाल की ऑक्सीजन सप्लाई चेन को यूपी में किया जा रहा डायवर्ट