कोलकोता: बीजेपी ने वादा किया है कि पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने के बाद सभी को कोविड-19 की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी. बंगाल बीजेपी ने ट्वीट कर यह घोषणा की है. बीजेपी ने यह एलान ऐसे समय में किया है जब एक दिन पहले ही ममता बनर्जी ने राज्य में फ्री कोविड वैक्सीन देने का वादा किया था.
दूसरी तरफ टीएमसी ने बीजेपी की इस घोषणा को वैक्सीन जुमला घोषणा कहा है. टीएमसी ने ट्वीट किया- “भारतीय जुमलेबाज पार्टी की तरफ से वैक्सीन जुमला घोषणा हुई है. ”
टीएमसी ने कहा बिल्कुल ऐसा ही वादा चुनाव से पहले बिहार के लोगों से भी किया गया था जिसे वे आसानी से भूल गए. बंगाल को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता. बीजेपी पर विश्वास न करें.
बता दें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को घोषणा की थी कि पांच मई से 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा.
गुरुवार को टीएमसी ने ममता बनर्जी का एक वीडियो ट्वीट किया था. इस वीडियो में टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी फ्री वैक्सीन का वादा कर रही हैं. पश्चिम बंगाल में दो मई को चुनाव नतीजों की घोषणा होगी.
यह भी पढ़ें:
कोरोना से देश में हाहाकार, ममता बोलीं- बंगाल की ऑक्सीजन सप्लाई चेन को यूपी में किया जा रहा डायवर्ट