झारखंड के पत्थलगड़ी हत्याकांड को लेकर संसद में बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन
आंदोलन का विरोध करने पर 7 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.आदिवासियों के अधिकारों की लड़ाई में यह वारदात बड़ा झटका मानी जा रही है.
![झारखंड के पत्थलगड़ी हत्याकांड को लेकर संसद में बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन BJP protest against pathalgadi massacre in Parliament झारखंड के पत्थलगड़ी हत्याकांड को लेकर संसद में बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/05163458/1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: झारखंड के चाईबासा में 8 आदिवासियों की हत्या को लेकर बीजेपी संसद भवन में धरना प्रदर्शन कर रही है. गांधी की प्रतिमा के सामने बीजेपी के तमाम सांसद आदिवासियों की हत्या को लेकर हेमंत सरकार से जवाब मांग रहे हैं. हाथों में पेंपलेट लेकर, 'आदिवासियों की हत्या बंद करो और राहुल सोनिया चुप क्यों है' के साथ जेएमएम सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. बीजेपी सांसद संजय सेठ, निशिकांत दुबे, सुनील सिंह सहित तमाम सांसदों ने आदिवासियों की हत्या के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.
जमीन और जंगल बचाने को लेकर शुरू हुआ पत्थलगड़ी आंदोलन अब हिंसा की राह पकड़ रहा है. पत्थलगड़ी आंदोलन का मकसद आदिवासी इलाकों में ग्राम सभाओं को सर्व शक्तिमान बनाना है. खनन और निर्माण कार्यों के लिए ग्राम सभा की इजाजत जरूरी करने की मांग रखी जा रही है. उसी आंदोलन के चलते झारखंड में कई लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं. सुरेंद्र सरकार ने आते ही यह मुकदमे वापस लेने का आदेश दिया था.
बता दें कि झारखंड के पश्चिम सिंहभूम प्रमंडल के चाईबासा जिले के घोर नक्सल प्रभावित गुजरी प्रखंड के गुरू गोली खेड़ा गांव में पत्थलगड़ी समर्थकों ने पत्थलगड़ी का विरोध करने वाले एक पंचायत प्रतिनिधि समेत 7 ग्रामीणों की लाठी-डंडों से हमला कर हत्या कर दी थी. जबकि कम से कम 2 ग्रामीण लापता बताए गए.
ये भी पढ़ें-
INDVsNZ 1st ODI Live Updates: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में जीता टॉस, गेंदबाजी करने का फैसला किया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)