नई दिल्ली: संसद भवन में गांधी की प्रतिमा के सामने बीजेपी ने प्रदर्शन किया. संसद भवन में एक साथ दो प्रदर्शन चल रहे थे. कांग्रेस प्याज के बढ़े हुए दामों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. दूसरी तरफ बीजेपी, आरएसएस के स्वयंसेवक को गोली मारने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी.


इसी दौरान बीजेपी के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, "वह इलाका टीएमसी के फरिहाद हाकिम का है. जिससे वो खुद मिनी पाकिस्तान को कह कर बुलाते हैं. उस इलाके में एंटी सोशल एलिमेंट्स रहते हैं. टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने इसलिए वीर बहादुर सिंह को गोली मार दी क्योंकि वह आदेश का स्वयंसेवक है".


आपको बता दें कोलकाता के मटिया बुर्ज इलाके के नगर कार्यवाहक और आरएसएस के स्वयंसेवक वीर बहादुर सिंह को दिनदहाड़े भरे बाजार में गोली मार दी गई. गोली पीठ में मारी गई और सीना चीर कर निकल गई. वीर बहादुर सिंह ने हिम्मत नहीं हारी. उनका इलाज कोलकाता के एक अस्पताल में आईसीयू में चल रहा है. मटिया बुर्ज वह इलाका है जिसे टीएमसी के नेता फरियाद हकीम जो कि मेयर भी हैं वे इस इलाके को मिनी पाकिस्तान पुकारते हैं.


अभी तक पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के कार्यकाल के दौरान 90 से ज्यादा बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को जान से हाथ धोना पड़ा है. बीजेपी का आरोप है कि यह सभी लोगों को टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने जान से मारा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की मांग है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए.


ये भी पढ़ें-


गूगल ने की मोस्ट पॉपुलर ऐप्स की लिस्ट जारी, क्या आपने कर रखा इन एप्स को इंस्टाल?


हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड, फास्ट ट्रैक कोर्ट का भी गठन