Srinagar News: जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में पंचों, सरपंचों और डीडीसी सदस्यों ने आज लाल चौक पर लेफ्टिनेंट गवर्नर प्रशासन के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने सरकारी अधिकारियों पर सुरक्षित आवास उपलब्ध नहीं कराकर उनकी जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. बीजेपी के सदस्यों ने कहा कि अगर चार दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी पंच और सरपंच अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. बीजीपी प्रवक्ता और अशांत क्षेत्र त्राल के सरपंच अल्ताफ ठाकुर ने प्रशासन पर कड़ा हमला बोला.
प्रशासन को लिया आड़े हाथ
अल्ताफ ठाकुर ने संभागीय प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंचों और सरपंचों को अराजक आवास प्रदान किए जाने के कारण गोपनीयता और सुरक्षा संबंधी समस्याएं हुई हैं. बीजेपी प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इन पंचों और सरपंचों को जनता का प्रतिनिधि चुने जाने के बजाय अपराधियों और कैदियों की तरह व्यवहार किया जाता है.
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की ओर से गंभीर धमकियों के बावजूद उन्हें सुरक्षित आवास प्रदान नहीं करवाई जा रही है. बीजेपी सदस्यों ने कहा कि श्रीनगर में जहां पंच और सरपंचों के ठहरने के लिए 14 होटल बुक किए गए हैं, वहीं छह नेताओं को गोपनीयता और सुरक्षा का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए एक साथ रखा जा रहा है.
एलजी से दखल देने की मांग
बीजेपी ने कहा कि नागरिकों और अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर हाल के हमलों के बाद इनमें से कई नेताओं को अपने निजी आवास से बाहर कर दिया गया और होटल के कमरों में भेड़ों के झुंड के रूप में रखा गया है. इस दौरन उन्होंने सुरक्षा को लेकर संभागीय प्रशासन और एलजी मनोज सिन्हा से मामले में दखल देने की बात कही.