सांपला ने कहा कि वह पंजाब में पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. वह ही पार्टी हैं. उन्होंने कहा कि मेरे नाराज़ होने जैसी सभी खबरें झूठी हैं. इसके सिवा कुछ नहीं है.
इससे पहले सांपला के करीबी सूत्रों ने बताया था कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री दोनों ही पदों से इस्तीफे की पेशकश कर दी है. इस बारे में उन्होने बीजेपी आलाकमान को अपनी नाराज़गी और मंशा दोनों ही ज़ाहिर भी कर दी है.
बता दें कि बीजेपी ने पिछले साल अप्रेल में विजय सांपला सहित पांच राज्यों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बदले थे. पंजाब में केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला को बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. सांपला होशियारपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री हैं. विजय सांपला ने कमल शर्मा की जगह ली थी.