BJP Questions AAP MP Raghav Chadha: दिल्ली आबकारी नीति भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब बीजेपी ने अब उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) पर अलगाववादी ताकतों के समर्थन का आरोप लगाया है.


 पार्टी का कहना है कि केजरीवाल न केवल भ्रष्टाचार और शराब घोटाले में लिप्त हैं, बल्कि इनकी पार्टी अलगाववाद और खालिस्तान का समर्थन करने वाले तत्वों से भी जुड़ी है.


'लंदन में खालिस्तान समर्थक से मिले राघव चड्ढा'


 बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा के लंदन दौरे पर सवाल खड़े किए हैं. मालवीय ने कहा है कि भारत में आम चुनाव 2024 की घोषणा के बावजूद राघव का लंदन में होना हैरान करने वाला है. उन्होंने कहा कि राघव और ब्रिटिश सांसद प्रीत गिल की मुलाकात भी चौंकाने वाली है.

दरअसल, मालवीय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल- एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने राघव चड्ढा और ब्रिटिश सांसद प्रीत गिल की मुलाकात पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि क्या अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल इस प्रकरण में जवाब देना चाहेंगी? उन्होंने कहा कि खालिस्तान और अलगाववाद का खुलकर समर्थन करने वाली महिला सांसद प्रीत और राघव की मुलाकात दिखाती है कि आम आदमी पार्टी देश विरोधी तत्वों का समर्थन करती है.





'एंटी इंडिया फंडिंग करती हैं ब्रिटिश संसद'


अपने लंबे चौड़े फेसबुक पोस्ट में अमित मालवीय ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं से जुड़े कई सवाल हैं, लेकिन इन सवालों का कोई जवाब नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सांसद प्रीत के गिल खुलकर खालिस्तानी अलगाववाद का समर्थन करती हैं, उन्होंने खालिस्तान के लिए यूनाइटेड किंगडम में फंड जुटाने का काम भी किया है. 
 मालवीय कहते हैं, प्रीत ने लंदन में इंडिया हाउस के बाहर हुए हिंसक प्रदर्शन को भी वित्तीय समर्थन दिया. उन्होंने भारत के विरोध में कई सोशल मीडिया पोस्ट किए.


ये भी पढ़ें:Arvind Kejriwal Arrest: केजरीवाल ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, गिरफ्तारी और रिमांड के फैसले को दी चुनौती