Mumbai News: बीजेपी ने उठाया मुंबई के समुद्री किनारों पर अवैध निर्माण का मुद्दा, लगाया घोटाले का आरोप, जानें पूरा मामला
Maharashtra Illegal Building Row: मुंबई में समुद्र किनारे अवैध निर्माण के मुद्दे को बीजेपी ने एक बार फिर उठाया और हजारों करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप भी लगाया है.
![Mumbai News: बीजेपी ने उठाया मुंबई के समुद्री किनारों पर अवैध निर्माण का मुद्दा, लगाया घोटाले का आरोप, जानें पूरा मामला BJP raises issue of illegal construction on Mumbai's seashore alleges scam ann Mumbai News: बीजेपी ने उठाया मुंबई के समुद्री किनारों पर अवैध निर्माण का मुद्दा, लगाया घोटाले का आरोप, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/c56305b54fe8e1f5fd0dcb7f16819bd01676464050491426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Illegal Construction: महाराष्ट्र में बीजेपी ने एक बार फिर से समुद्र के किनारे अवैध निर्माण का मुद्दा उठाते हुए घोटाले का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मलाड इलाके में समुद्र किनारे बने कथित अवैध स्टूडियो और बंगले का जायजा लिया और अवैध निर्माण को तोड़ने की मांग की है. इससे पहले हाल ही में मुंबई महानगर पालिका ने 3 अवैध बंगलों को तोड़कर कार्रवाई की थी.
बीजेपी नेता किरीट सोमैया का आरोप है कि ठाकरे सरकार के कार्यकाल के दौरान अस्थायी निर्माण के नाम पर CRZ (कॉस्ट रेगुलेशन जोन) में अवैध स्टूडियो बनाए गए. अधिकारियों और स्थानीय कांग्रेस विधायक असलम शेख की मिलीभगत से अवैध स्टूडियो बने जिसमें एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ है. किरीट सोमैया का कहना है कि ये स्टूडियो नियमों का उल्लंघन करके बनाए गए हैं.
क्या कहना है किरीट सोमैया का?
बीजेपी नेता किरीट सोमैया का आरोप है कि इन स्टूडियो से मलाड इलाके के कांग्रेस विधायक असलम शेख को करोड़ों रुपये रेंट दिया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि बीएमसी को इस मामले में कार्यवाही करनी होगी और अवैध स्टूडियो निर्माण करने वालो पर आपराधिक मामला भी दर्ज कराया जाएगा.
स्टूडियो मालिकों का पक्ष
वहीं, जिस कथित अवैध टीजीआईएफ स्टूडियो की यहां बात की जा रही है, उस स्टूडियो के मालिक टीना धरमसे और सुभाष ने बताया है कि उनके पास सभी तरह के कानूनी कागज हैं. नियमों को मानते हुए ही ये अस्थाई स्ट्रक्चर बनाया गया है. उनका कहना है कि बीजेपी और कांग्रेस की राजनीतिक लड़ाई में उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है.
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर महीने में बीजेपी नेताओं ने अवैध निर्माण का मुद्दा उठाया था जिसके बाद करीब 20 बंगलों को MMC एक्ट 351 सेक्शन के तहत नोटिस जारी किया गया था. पिछले एक हफ्ते में बीएमसी ने इसी इलाके में बने 3 अवैध बंगले को जमींदोज कर दिया. अन्य तीन पर जल्द हथोड़ा चलेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)