BJP Rajya Sabha Candidates: राज्यसभा भेजे जाने वाले नेताओं के लिए बीजेपी की तरफ से अशोक चव्हाण, हर्षवर्धन पाटील, विश्वास पाठक और मेधा कुलकर्णी के नाम की चर्चा चल रही है. सूत्रों ने बताया है कि इन नेताओं को महाराष्ट्र से राज्यसभा में भेजा जा सकता है. राज्यसभा चुनाव 27 फरवरी को होने वाले हैं, जिसमें महाराष्ट्र की छह सीटें भी शामिल हैं. कहा ये भी जा रहा है कि इन चारों नामों को लेकर पार्टी आलाकमान को जानकारी दे दी गई है. 


सूत्रों की तरफ से महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजे जाने वाले नेताओं की सूची में जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो नाम अशोक चव्हाण का है. ऐसा इसलिए क्योंकि अशोक चव्हाण मंगलवार (13 फरवरी) को कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. वह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं की सूची में अशोक चव्हाण का नाम शामिल था. उन्होंने सोमवार को ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. 


प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड हटाने का प्रयास किया


पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली तक मार्च करने के अपने प्रयास में हरियाणा की सीमा पर बैरिकेड हटाने का नये सिरे से प्रयास किया. प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि जब कुछ किसान शंभू सीमा पर बैरिकेड के पास एकत्र हुए तो हरियाणा पुलिस ने बुधवार सुबह करीब आठ बजे आंसू गैस के कई गोले दागे. मंगलवार को, प्रदर्शनकारी किसानों की पजांब-हरियाणा सीमा के दो बिंदुओं पर हरियाणा पुलिस के साथ झड़प हुई थी.


बीजेपी में शामिल होने पर क्या बोले अशोक चव्हाण? 


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी में शामिल होने पर अशोक चव्हाण ने कहा कि आज मेरे जीवन के नए राजनीतिक करियर की शुरुआत है. वहीं, जब चव्हाण से बीजेपी में शामिल होने और कांग्रेस को लेकर सवाल हुआ कि क्या उन्हें वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कोई फोन किया, तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. 


पूर्व कांग्रेस विधान पार्षद अमरनाथ राजुरकर और मराठवाड़ा में उनके गृह जिले नांदेड़ से चव्हाण के कई समर्थक मुंबई आए और दक्षिण मुंबई में बीजेपी कार्यालय में इकट्ठा हुए. अशोक चव्हाण सोमवार को इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस छोड़ना उनका अपना फैसला है और उन्होंने अपने इस फैसले का कोई विशेष कारण नहीं बताया. वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा ने भी कुछ दिन पहले पार्टी छोड़ दी थी.  


चव्हाण मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ जिले के रहने वाले हैं. वह 2014-19 के दौरान कांग्रेस महाराष्ट्र प्रमुख भी थे. उन्होंने भोकर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था और वह नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें: बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, ओडिशा से अश्विनी वैष्णव- MP से माया नरोलिया को टिकट