ए राजा के 'राम हमारे दुश्मन' वाले बयान पर भड़के रविशंकर प्रसाद, पूछा- राहुल गांधी जय महादेव कहेंगे या नहीं?
Ravi Shankar Prasad on A Raja: बीजेपी के सीनियर नेता की ओर से कहा गया- कृपया हिंदू आस्था को इस तरह से लज्जित न किया जाए.
Ravi Shankar Prasad on A Raja: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता और बिहार के पटना साहिब से लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने ए राजा के बयान पर पलटवार किया है. मंगलवार (5 मार्च, 2024) को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत की संस्कृति और सनातन धर्म का अपमान करना विपक्षी गठबंधन इंडिया का एजेंडा बन चुका है. ये वही हैं जो 2 जी घोटाले में शामिल थे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे पूछा- क्या कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी इसे सही मानती हैं? क्या वे लोग भारत माता की जय को नहीं मानते? राहुल गांधी जय महादेव कहेंगे या नहीं? कांग्रेस के लोग दिखावे के लिए मंदिर तो जाते हैं. डीएमके को क्या किसी दूसरे पंथ पर बोलने का अधिकार है? राम को दुश्मन बताना...क्या अन्य पंथों पर टिप्पणी कर सकते हैं?
ए राजा के बयान पर क्या-क्या बोले रविशंकर प्रसाद?:
#WATCH | On DMK leader A Raja's remarks on 'Jai Shri Ram' and the idea of India, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "...He (A Raja) said that we will never accept 'Jai Shri Ram' and 'Bharat Mata ki Jai'...Do Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi and Mallikarjun Kharge agree… pic.twitter.com/KTwrBjyjvN
— ANI (@ANI) March 5, 2024
यहां देखिए, BJP की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंसः
Shri @rsprasad addresses a press conference at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/idQ2lHIK68
— BJP (@BJP4India) March 5, 2024