Vande Mataram Row: विपक्षी दलों की बेंगलुरु में हुई बैठक के बाद महागठबंधन का नाम INDIA रखा गया, जिसके बाद बीजेपी नेता विपक्षी नेताओं के बयानों का सहारा लेते हुए इसे काउंटर कर रहे हैं. बीजेपी ने अब महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के एक विधायक की ‘वंदे मातरम’ को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर सवाल उठाया है. बीजेपी ने कहा कि क्या यही ‘इंडिया’ को लेकर उनकी अवधारणा है? विधायक ने संभाजीनगर जिला दंगे का मुद्दा सदन में उठाया था. 


सपा विधायक ने की थी टिप्पणी
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने महाराष्ट्र विधानसभा में संभाजीनगर जिला दंगा मुद्दा उठाने के बाद कहा था कि ‘वंदे मातरम’ बोलना उन्हें अस्वीकार्य है. इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सपा के अबू आजमी कहते हैं कि ‘मैं वंदे मातरम नहीं कहूंगा, मैं अपना सिर नहीं झुकाऊंगा क्योंकि मेरा धर्म इसकी अनुमति नहीं देता है.’’


इंडिया सिर्फ नाम में, एजेंडे में नहीं- पूनावाला
बीजेपी प्रवक्ता ने 26 विपक्षी दलों के नए गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘क्या यही ‘इंडिया’ को लेकर उनकी अवधारणा है? या ये भारत विरोधी है? सपा इस कथित INDIA का हिस्सा है.’’ पूनावाला ने आरोप लगाया कि ‘इंडिया’ विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम है लेकिन उनके एजेंडे में नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले सपा ने आतंकवादियों को रिहा किया और याकूब मेमन, अफजल गुरु को संरक्षण दिया. कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट पर सवाल उठाए और 26/11 के लिए भारत को दोषी ठहराया गया, पाकिस्तान को नहीं. यही उनका असली चेहरा है.’’


हंगामे के बाद स्थगित हुई कार्यवाही
बीजेपी प्रवक्ता ने सवाल किया, ‘‘क्या ममता दी, खरगे जी, राहुल जी हमें अपना रुख बताएंगे?’’महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही बुधवार 19 जुलाई को अबू आजमी के ‘वंदे मातरम’ कहने संबंधी टिप्पणी के विरोध में बीजेपी विधायकों के हंगामे के कारण स्थगित कर दी गई. 


उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग कहते हैं कि अगर किसी को भारत में रहना है तो वंदे मातरम जरूर बोलना चाहिए. हम ऐसा नहीं कर सकते. हम केवल एक ईश्वर में विश्वास करते हैं.’’भाजपा विधायकों ने उनकी टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.


अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की दिशा तय करते हुए 26 विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया)’ नामक एक गठबंधन बनाया. 


(इनपुट - भाषा)



ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest News: एशियन गेम में खेलेंगे बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट, बिना ट्रायल एंट्री पर दूसरे पहलवान नाराज