BJP On Manish Sisodia: दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर कथित भष्टाचार में फंसे मनीष सिसोदिया से सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 को सीबीआई ने पूछताछ की. ये पूछताछ लगभग 9 घंटे तक चली, इसके बाद मनीष सिसोदिया ने बयान दिया कि सीबीआई के अफसर ने बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया. इस मामले पर अब बीजेपी मनीष सिसोदिया पर हमलावर हो गई है और नार्को टेस्ट या लाइ डिटेक्टिव टेस्ट की चुनौती दी है.


बीजेपी ने मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मनीष सिसोदिया पर हमला बोला है. बीजेपी का कहना है कि सीबीआई से पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया एक कागज लेकर पत्रकारों से बात करने आए. तो क्या सत्येंद्र जैन की तरह उनकी भी याददाश्त चली गई जो कागज पर लिखकर बातचीत कर रहे थे. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि कल हमने देखा कि कैसे लोग भ्रष्टाचार करके उसका जश्न मनाते हैं और अपनी तुलना शहीद भगत सिंह से करते हैं. जबकि भगत सिंह के परिवार ने भी इस पर आपत्ति जताई है.


मानिहानि केस पर विधायक विजेंद्र गुप्ता


तो वहीं मानहानि केस के मामले पर दिल्ली से बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि स्कूलों में निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को लेकर मनीष सिसोदिया ने मानहानि का केस किया. इस मामले पर मैंने साल 2019 में उनसे 24 सवाल पूछे थे, लेकिन इसका जवाब देने के बजाय मनीष सिसोदिया ने केस कर दिया. ये केस सुप्रीम कोर्ट के ऑब्जर्वेशन में है. उन्होंने आगे कहा कि मैं फिर से मनीष सिसोदिया से वही 24 सवाल पूछता हूं और मेरा दावा है कि इनके जवाब आपकी पोल खोल देंगे.


स्कूल के कमरे को लेकर भ्रष्टाचार की शिकायत सीवीसी को भी की गई है. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि  आम आदमी पार्टी की नीति रही है भ्रष्टाचार करो, मामले को दबाने की कोशिश करो, जब नहीं दबे तो भाग निकलो. उन्होंने कहा कि तीन साल तक इस बात का जवाब नहीं दिया, कहते हैं कि मानहानि का केस है. स्कूल को लेकर 1 सितंबर को आरटीआई के जरिए पूछा तो आज तक जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि तथ्यों के आधार पर जवाब देने को तैयार नहीं ये लोग. लोकतंत्र में सरकार सवालों से भाग रही है, आरटीआई से भाग रही है और सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया ने कहा- भगत सिंह की चरणों की धूल भी नहीं हूं, अरविंद केजरीवाल ने कहा था...


ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Case: 9 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया का दावा- AAP छोड़ने का बनाया गया दबाव, CBI ने किया पलटवार