MCD चुनाव के लिए बीजेपी तैयार! 16 अक्टूबर को होगा पंच परमेश्वर सम्मेलन, जेपी नड्डा होंगे शामिल
BJP Panch Parmeshwar Sammelan: भारतीय जनता पार्टी रविवार (16 अक्टूबर) को दिल्ली के रामलीला मैदान में पंच परमेश्वर सम्मेलन करने जा रही है, जिसमें करीब एक लाख बीजेपी कार्यकर्ता जुटेंगे.
MCD Election: देश की राष्ट्रीय राजधानी (NCR) में इसी साल के अंत तक दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी (MCD) के चुनाव (Election) होना है. हालांकि, अब तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) अभी से इसकी तैयारी में जुट गई. एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी 16 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करने जा रही है, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल होंगे. बूथ कार्यकर्ता के अलावा दिल्ली बीजेपी के संगठन, प्रकोष्ठ और मोर्चे के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. इस सम्मेलन में बीजेपी चुनाव प्रचार (BJP Election Campaign) की एक तरह से शुरुआत करने जा रही है.
दिल्ली के तीनों नगर निगम को एक करने और परिसीमन के बाद जल्द चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में ज्यादा वक्त नहीं इसलिए चुनावों की घोषणा से पहले ही बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी संगठन को मजबूत करने में जुट गई. बीजेपी बूथ से लेकर संगठन को चुनाव से पहले तैयार कर लेना चाहती है, ताकि एमसीडी चुनाव में जीत हासिल हो सके. इसके लिए हर बूथ को मजबूत करने के लिए बूथ कार्यकर्ता तैयार किए है.
रामलीला मैदान में पंच परमेश्वर सम्मेलन
भारतीय जनता पार्टी रविवार (16 अक्टूबर) को दिल्ली के रामलीला मैदान में पंच परमेश्वर सम्मेलन करने जा रही है, जिसमें करीब एक लाख बीजेपी कार्यकर्ता जुटेंगे. बीजेपी ने अपने हर बूथ पर 5 कार्यकर्ता नियुक्त किए हैं, जो चुनाव में पार्टी के प्रचार से लेकर वोटिंग के लिए काम करेंगे. जिन्हे बूथ पांच परमेश्वर कहा जाता है. इसमें एक बूथ अध्यक्ष या बूथ प्रमुख, एक महिला, एक युवा, चुनाव जुड़े काम करने वाले बीएलओ 2 और वरिष्ठ कार्यकर्ता होते है जो ये सुनिश्चित करेंगे कि उनके बूथ पर बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा वोट मिले. वहीं, चुनाव में उनके बूथ के सभी वोटरों तक पार्टी के मुद्दे और काम को पहुंचाए.
जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
दिल्ली बीजेपी महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि इन बूथ कार्यकर्ताओं को पन्ना प्रमुख भी कहा जाता है. दिल्ली बीजेपी के मुताबिक, दिल्ली में 13,800 के करीब पोलिंग बूथ है और इस हिसाब से 69 हजार बूथ कार्यकर्ता है. इन्हीं बूथ कार्यकर्ताओं का 16 अक्टूबर को बीजेपी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में सम्मेलन करने जा रही है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे और जीत का मंत्र देंगे.
2007 से एमसीडी की सत्ता में है बीजेपी
बता दें कि दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव (Election) मई में होने थे, लेकिन चुनाव से पहले केंद्र सरकार (Central government) ने तीनों नगर निगम वापस से एक करने का फैसला किया था. इसकी वजह से चुनाव टल गए थे. हालांकि, निगम के एकीकरण और परिसीमन की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है. ऐसे में कभी भी चुनाव की घोषणा (Election Announcement) हो सकती है.
तीनों निगम को एक करने के बाद ये पहला चुनाव होगा. वहीं, बीजेपी लगातार साल 2007 से दिल्ली नगर निगम यानि एमसीडी में सत्ता में है. साल 2012 में तीन एमसीडी बने के बाद भी बीजेपी (BJP) लगातार दो चुनाव जीतकर एमसीडी में सत्ता में है. एमसीडी में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करती है, लेकिन विधानसभा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है. ऐसे में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
ये भी पढ़ेंः