ED Summons K Kavitha: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता ने ईडी के समन को लेकर एक टीवी इंटरव्यु में अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा, दिल्ली शराब घोटाला मामले में उनको भेजा गया ईडी का समन दरअसल उनको नहीं भेजा गया है. उन्होंने दावा किया, बीजेपी के निशाने पर उनके पिता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हैं, वह महज ध्यान भटकाने का जरिया भर हैं. 


गुरुवार को प्रसारित एक टीवी इंटरव्यु में उन्होंने कहा, मैंने कुछ गलत नहीं किया है. मेरा दिल्ली शराब नीति मामले से कोई संबंध नहीं है.  उन्होंने कहा, सबसे पहली बात यह है कि- यह और कुछ नहीं बल्कि बीजेपी की ध्यान भटकाने की चाल है. वे विपक्षी नेताओं को निशाना बनाते हैं, उनको ईडी (कार्यालय) बुलाते हैं, और फिर उस दिन के लिए पूरी मीडिया उनके इर्द-गिर्द होती है और लोग सरकार से बुनियादी मुद्दे पर सवाल नहीं पूछते हैं.


ईडी ने क्यों भेजे हैं के कविता को समन?
ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को तलब किया है. ईडी ने उनको गुरुवार को पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन एजेंसी 11 मार्च को पेश होने के उनके अनुरोध पर सहमत हो गई क्योंकि उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में 10 मार्च को अनशन की घोषणा की है.


कविता ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह जांच एजेंसियों का इस्तेमाल उन राजनीतिक दलों और नेताओं को निशाना बनाने के लिए कर रही है जो उसकी विचारधारा से सहमत नहीं हैं. बीआरएस की विधान परिषद सदस्य कविता (44) ने कहा कि पिछले जून से केंद्र सरकार लगातार ईडी जैसी एजेंसियों को तेलंगाना भेज रही है.


'जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिला'
बीआरएस नेता ने आरोप लगाया, 500 से अधिक जगहों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं, एनआईए ने कई लोगों पर छापे मारे हैं, ईडी ने 200 जगहों पर छापे मारे हैं और सीबीआई ने 100 जगहों पर छापे मारे हैं लेकिन उनको कुछ नहीं मिला है. उन्होंने कहा, यह केवल मेरे अकेले का मामला नहीं है. हमारी पार्टी में सांसदों और विधायकों समेत कम से कम 15-16 नेताओं को अलग-अलग मामलों में निशाना बनाया गया है.


Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई, ED खड़ी कर सकती है मुश्किलें!