Election Commission: वित्तीय वर्ष 2020-21 (Financial Year 2020-21) में बीजेपी (BJP) ने 477 करोड़ रुपये (477 Crore Rupees Fund) का फंड जुटाया है वहीं कांग्रेस (Congress) मे मात्र 74 करोड़ रुपये का चंदा जुटा पाया. आपको जानकर हैरानी होगी की कांग्रेस को मिला चंदा बीजेपी के चंदे का सिर्फ 15 फीसदी (15 Percent) ही है. वहीं बीजेपी को कांग्रेस से 6 गुना ज्यादा चंदा मिला है. इस तरह से अगर देखा देखा जाए तो सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (Ruling Party BJP) देश की सबसे धनी पार्टी (Country Richest Party) बनी हुई है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने दोनों पार्टियों को मिले चंदे की रिपोर्ट (Funds Report) मंगलवार को सार्वजनिक की.


इस रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी को अलग-अलग संस्थाओं, चुनावी ट्रस्टों और व्यक्तियों से 4,77.54,50,077 रुपये प्राप्त हुए हैं. बीजेपी ने इसी साल मार्च के महीने में ही वित्त वर्ष 2020-21 में मिले चंदे का ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपा था. वहीं कांग्रेस ने इस रकम को 74,50,49,731 रुपये दिखाया है.


चुनाव आयोग ने सार्वजनिक की रिपोर्ट


दरअसल चुनाव कानून प्रावधानों के अनुसार 20 हजार रुपये से अधिक खर्च करने की अनुमति वाले चुनाव के लिए मिले चंदे की रिपोर्ट चुनाव आयोग को दाखिल करनी होती है. साल 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद से पार्टी के चंदे में भारी इजाफा हुआ और वो देश की नंबर वन पार्टी बनी हुई है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में 477 करोड़ तो वहीं वित्तीय वर्ष 2019-20 की अगर बात करें तो बीजेपी ने अपनी पूरी संपत्ति 4847 करोड़ रुपये घोषित की थी. ये देश की सभी राजनीतिक पार्टियों में सबसे अधिक संपत्ति है. वहीं कांग्रेस ने इसी वित्तीय वर्ष में अपनी संपत्ति 588.16 करोड़ रुपये घोषित की थी.


बीजेपी देश की सबसे धनी पार्टी


साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से बीजेपी (BJP) देश की सबसे अमीर पार्टी (Rich Party) बन गई है. 2019-20 एडीआर की रिपोर्ट (ADR Report) के मुताबिक संपत्ति (Property) के मामले में बीजेपी सबसे धनी पार्टी थी और नंबर एक पर काबिज थी. वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी (County Oldest Party Congress) कांग्रेस तीसरे नंबर पर थी. इसके अलावा मायावती (Mayavati) की बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) दूसरे नंबर पर थी.  


ये भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने किया विधायक निधि बढ़ाने का एलान, जानें इस पर क्या है MLAs की प्रतिक्रिया?


ये भी पढ़ें: UP Assembly: उत्तर प्रदेश में विधायक निधि तीन करोड़ से बढ़कर पांच करोड़ हुई, विधानसभा में सीएम योगी का एलान