नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने का एक महीना पूरा हो गया है. इस मौके पर बीजेपी ने 9 मिनट की शॉर्ट फिल्म में बनाई है, जिसमें ‘370’ की पूरी कहानी बताई गई है. इस फिल्म की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण से होती है. जनसंपर्क अभियान और सभाओं के दौरान बीजेपी इस शॉर्ट फिल्म को आम लोगों को दिखाएगी. फिल्म अनुच्छेद 370 के लागू होने से लेकर हटने तक की पूरी कहानी है. अनुच्छेद 370 पर लिए गए फैसले को बीजेपी देशभर में भुनाने के लिए तैयार है.
दो-दो हजार लोगों की 405 सभाएं करेगी बीजेपी
पार्टी देश भर में दो-दो हजार लोगों की 405 सभाएं करेगी. इसमें 370 सभाएं अलग-अलग राज्यों में होगी जबकि 35 सभाएं केंद्र शासित राज्यों में की जाएंगी. इन सभाओं के दौरान ये फिल्म दिखाई जाएगी. इस फिल्म की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से हो रही है. पीएम मोदी ने यह भाषण बीते 15 अगस्त लाल किले की प्राचीर से दिया था. प्रधानमंत्री ने अपने उस भाषण में अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए कहा था कि अगर अनुच्छेद 370 इतना ही जरूरी था तो इसे परमानेंट क्यों नहीं किया गया. इतने बड़े बहुमत के बावजूद कांग्रेस सरकार ने अनुच्छेद 370 को अस्थाई ही क्यों रहने दिया.
अनुच्छेद 370 हटने के बाद होने वाले फायदे को बताया जाएगा
शॉर्ट फिल्म में आतंकवाद से लेकर तमाम जम्मू कश्मीर की समस्याओं के पीछे इसी अनुच्छेद 370 को वजह बताया गया है. शॉर्ट फिल्म के जरिए अनुच्छेद 370 के दुष्प्रभाव और अब अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को होने वाले फायदे के बारे में लोगों को बताया जाएगा.
बीजेपी ऐसी सभाएं और शॉर्ट फिल्म दिखा कर लोगों के बीच अनुच्छेद 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले को जमीन तक पहुंचाना चाहती है. जाहिर तौर पर बीजेपी को इसका लाभ न केवल तीन राज्यों महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में मिलेगा बल्कि उसके बाद भी इस मुद्दे का असर जमीन पर कायम रहे इसकी पूरी कोशिश रहेगी. आज बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस फिल्म को जारी किया है. सोशल मीडिया के जरिए इसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा.