गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम हैं. बीजेपी ने कल 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने अबतक 182 सीटों में से 106 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.

यहां क्लिक कर पढ़ें पहले 70 उम्मीदवारों की लिस्ट

आपको बता दें कि गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की शुरुआत बीते 14 नवंबर से हो गई है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने अपने टिकट नहीं बांटे थे, इसलिए इनकी तरफ से किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था.



कल बीजेपी ने अपने 70 उम्मीदवार के नाम का एलान किया था, पहले चरण में ही 89 सीटों पर चुनाव होने हैं. अब तक कांग्रेस ने अपनी एक भी लिस्ट जारी नहीं की है. माना जाता है कि आज देर सबेर कांग्रेस भी अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी.

यहां देखें पूरी लिस्ट-



यह भी पढ़ें-

राहुल की ताजपोशी की तैयारी शुरू, सोमवार कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बुलाई गई बैठक

गुजरात में हैं विश्व की सबसे उम्रदराज वोटर अजिबेन सीदाभाई चंद्रवाडिया, उम्र 126 साल

DEPTH: आंकड़ों से तय होंगे अच्छे दिन: भूख, बेरोजगारी नापने की एजेंसी क्यों नहीं ?

राहुल गांधी के साथ लंच करने के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा शुक्रिया