बीजेपी ने 6 राज्यों में विधानसभा और लोकसभा उप-चुनावों के लिए उतारे उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट
लोकसभा उप-चुनाव के लिए BJP ने आंध्र प्रदेश के तिरूपति (एससी) सीट से के. रत्न प्रभा और कर्नाटक के बेलगाम सीट से मंगला सुरेश अंगड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है.
भारतीय जनता पार्टी ने छह राज्यों में होने रहे विधानसभा उप-चुनावों और 2 राज्यों के लोकसभा उप-चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान गुरुवार की रात कर दिया है. बीजेपी की ओर से जहां झारखंड के मधुपुर विधानसभा सीट से गंगा नारायण सिंह को उतारा गया तो वहीं कर्नाटक के बसवकल्याणा विधानसभा सीट से शरानू सालागर और मस्की (अनुसूचित जनजाति) सीट से प्रतापगौड़ा पाटिल को उतारा है.
इसके साथ ही, मध्य प्रदेश के दमोह सीट से राहुल सिंह, मिजोरम के सिरचिप (अनुसूचित जनजाति) से लालहरीटेंगा छंगटे, ओडिशा के पिपिली विधानसभा सीट से अशरित पट्टनायक के साथ ही राजस्थान के सहाडा से रतनलाल जाट, सुजानगढ़ (अनुसूचित जाति) से खेमाराम मेघवाल, और राजसमंद विधानसभा सीट से दीप्ति महेश्वरी को उतारा है. उल्लेखनीय है कि राज्य की सुजानगढ़, राजसमंद और सहाड़ा विधानसभा के लिए उपचुनाव 17 अप्रैल को होना है.
BJP fields K Ratna Prabha for by-poll to Tirupati (SC) Lok Sabha seat in Andhra Pradesh and Mangala Suresh Angadi for by-polls to Belgaum Lok Sabha seat in Karnataka
— ANI (@ANI) March 25, 2021
इसके अलावा, लोकसभा उप-चुनाव के लिए आंध्र प्रदेश के तिरूपति (एससी) सीट से के. रत्न प्रभा और कर्नाटक के बेलगावी सीट से मंगला सुरेश अंगड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है. गला अंगड़ी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी की पत्नी हैं. बेलगावी लोकसभा सीट से चार बार लगातार सांसद चुने जाने वाले सुरेश अंगड़ी का पिछले साल कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया था. इसी वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
पार्टी ने तिरुपति लोकसभा उपचुनाव के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी के रत्ना प्रभा को उम्मीदवार घोषित किया है. तिरूपति से भाजपा सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव का भी पिछले साल कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था. भाजपा ने इसके साथ ही छह राज्यों में होने वाले विधानसभा के उपचुनावों के लिए भी नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान होना है. मतों की गिनती दो मई को होगी.