BJP Candidates List: BJP ने 5 राज्यसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान, ओडिशा से अश्विनी वैष्णव का नाम, BJD ने दिया समर्थन
Rajya Sabha Election: चुनाव आयोग ने बताया है कि राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग करवाई जाएगी. बीजेपी ने इस सिलसिले में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
BJP Rajya Sabha Candidates List: बीजेपी ने बुधवार (14 फरवरी) को राज्यसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम हैं. बीजेपी ने ओडिशा से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि मध्य प्रदेश से माया नरोलिया और एल मुरुगन को टिकट दिया गया है. मध्य प्रदेश से दो अन्य उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, जिनके नाम बंसीलाल गुर्जर और उमेश नाथ महाराज है. खास बात ये है कि ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजद ने अश्विनी वैष्णव की उम्मीदवारी का समर्थन किया है.
आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए इससे पहले रविवार (11 फरवरी) को बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी और आरपीएन सिंह को टिकट दिया गया. पूर्व बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष सुभाष बराला को हरियाणा से उम्मीदवार बनाया गया. इस लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे.
BJP releases another list of candidates for the Rajya Sabha Biennial elections.
— ANI (@ANI) February 14, 2024
Union Minister L Murugan from Madhya Pradesh
Union Minister Ashwini Vaishnaw from Odisha pic.twitter.com/gE7m8geLCu
बीजेपी ने अब तक किन-किन उम्मीदवारों को कहां से टिकट दिया?
राज्यसभा के लिए अभी तक दो लिस्ट जारी की गई है, जिसमें कुल मिलाकर 19 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने बिहार से दो उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिसमें धर्मशीला गुप्ता और डॉ भीम सिंह के नाम शामिल हैं. छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, हरियाणा से सुभाष बराला, कर्नाटक से नारायणा कृष्णासा भांडगे, उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य को टिकट दिया गया है. उत्तर प्रदेश से आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और नवीन जैन को टिकट दिया गया है.
कब है राज्यसभा चुनाव?
चुनाव आयोग ने बताया है कि 2 अप्रैल को 50 सदस्य और 3 अप्रैल को छह सदस्य रिटायर हो रहे हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग 27 फरवरी को की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है, जबकि नामांकन की जांच 16 फरवरी को की जाएगी. इस साल, कुल 69 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है, जिसमें सबसे पहले 56 सीटों पर चुनाव हो रहा है.
यह भी पढ़ें: BJP में आने पर मिला 'गिफ्ट'! अशोक चव्हाण समेत इन नेताओं को महाराष्ट्र से भेजा जा सकता है राज्यसभा