नई दिल्ली: गुजरात में कल पहले चरण के चुनाव से पहले बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अहमदाबाद में जारी किया. कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपये घटाने का वादा किया है लेकिन ऐसा कोई वादा बीजेपी ने नहीं किया है. बीजेपी के संकल्प पत्र में पाटीदारों को आरक्षण को लेकर कोई वादा नहीं किया गया है. वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि कांग्रेस भी 50% से ज्यादा आरक्षण नहीं दे सकती.
क्या वित्त मंत्री ने कहा ?
वित्त मंत्री जेटली ने कहा, ''कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जो वादे किए हैं उनमें से कई तो पहले से लागू हैं, आखिर वो बताना क्या चाहती है. सरकार की परफॉर्मेंस आंकड़े खुद बताते हैं क्योंकि लगातार ग्रोथ रेट अच्छी बनी रही.''
संकल्प पत्र जारी करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ''संकल्प पत्र का दृष्टिकोण ये रहेगा कि गुजरात की पोर्ट इकॉनमी अच्छी बने, गुजरात की कृषि क्षेत्र में प्रगति हो, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ा पाएं, कमजोर वर्ग के लिए कार्यक्रम ला पाएं.''
देरी के विवाद पर क्या बोले जेटली?
कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर दिया, बीजेपी के वोटिंग से पहले संकल्प पत्र पर लोग निशाना साध रहे हैं. इस पर वित्त मंत्री ने कहा, ''संकल्प पत्र जारी करने से चुनाव आयोग के नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है. संकल्प पत्र पर किसी का फोटो नहीं है, हम फोटो वाला कल शाम पांच बजे से पहले इंटरनेट पर डाल देंगे.''
हार्दिक पटेल ने देरी पर कसा तंज
घोषणा पत्र में देरी पर हार्दिक पटेल ने तंज करते हुए ट्वीट किया, ''गुजरात में विकास के साथ साथ चुनावी घोषणा पत्र भी लापता हैं. साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगा. कृपया आप एक बार चुनावी घोषणा पत्र अपनी शैली में फेंक दीजिए. CD बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणा पत्र बनाना भूल गई, कल वोटिंग हैं''