Opposition Alliance Mission 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार (12 अप्रैल) को राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की. इसे लेकर अब बीजेपी विपक्षी दलों पर हमलावर हो गई है. सत्ताधारी बीजेपी ने विपक्षी गठबंधन की संभावना को खारिज किया है. बीजेपी के अमित मालवीय ने राहुल और नीतीश की फोटो शेयर कर कहा, 'और ना जाने किस-किस के सामने झुकेंगे नीतीश कुमार'. वहीं, बीजेपी की खुशबू सुंदर ने इसकी तुलना महाभारत के कौरवों से की.
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. नीतीश कुमार ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. खरगे ने कहा कि हमें विपक्ष को एकजुट करके लड़ना है. हम सभी विपक्ष को एकजुट करने की दिशा में काम कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इसे लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने गठबंधन को उन दलों का 'ठगबंधन' बताया जो गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.
BJP के लिए खतरा बन सकती है विपक्षी एकता
विपक्षी नेताओं का एकजुट होना बीजेपी के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है. इसलिए ही बीजेपी ने अब इस मुद्दे पर विपक्ष को घेरना शुरू कर दिया है. विपक्ष की इस बैठक में अडानी मामले में जेपीसी की मांग और लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ विपक्ष की एकजुट लड़ाई को लेकर भी चर्चा हुई. कांग्रेस के साथ बैठक के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी ने अरविंद केजरीवाल के घर जाकर भी बैठक की. केजरीवाल ने कहा कि वह सभी दलों को एक साथ एक मंच पर लाने के नीतीश कुमार के प्रयास के साथ हैं.
विपक्षी नेताओं से नीतीश की मुलाकात
2024 लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है. नीतीश अपने दिल्ली दौरे पर कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने मंगलवार (11 अप्रैल) को लालू यादव की बेटी मीसा भारती के घर पर पहुंचे. यहां उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की. दोनों के बीच मौजूदा राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई. विपक्ष का इस बार सबसे बड़ा टारगेट बीजेपी को सत्ता से हटाना है. खरगे ने बैठक के बाद आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में गठबंधन की घोषणा भी की. वहीं, राहुल ने कहा कि बैठक ऐतिहासिक थी और पार्टियां बीजेपी के खिलाफ एकजुट लड़ाई लड़ेंगी.
ये भी पढ़ें: