TIME मैग्जीन की स्टोरी पर बीजेपी ने कहा- दि ग्रेट गेम चेंजर ऑफ इंडिया हैं पीएम मोदी
अमेरिकी मैग्जीन टाइम ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कवर फोटो लगाते हुए उनके बारे में डिवाइडर इन चीफ की टिप्पणी की है. मैग्जीन के इस लेख पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह डिवाइडर नहीं यूनिफायर हैं.
नई दिल्ली: अमेरिकी मैग्जीन टाइम ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कवर फोटो लगाते हुए उनके बारे में डिवाइडर इन चीफ की टिप्पणी की है. मैग्जीन के इस लेख पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिवाइडर (तोड़ने वाले) नहीं, यूनिफायर (जोड़ने वाले) हैं. संबित पात्रा ने पीएम मोदी को दि ग्रेट गेम चेंजर ऑफ इंडिया बताया.
संबित पात्रा ने कहा कि टाइम मैग्जीन में जो लेख छपा है उसे एक पाकिस्तानी नागरिक ने लिखा है और पाकिस्तानी नागरिक के लिखे को राहुल गांधी ट्वीट कर रहे हैं.
संबित पात्रा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर दो-दो सर्जिकल स्ट्राइक किए हैं. पाकिस्तान भारतीय सेना और पीएम मोदी के मजबूत निश्चय का बाल भी बांका नहीं कर सकता है इसलिए वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी की छवि मलीन करने की कोशिश कर रहा है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश को जोड़ने वाला बताते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि वह जीएसटी लेकर आए. इससे देश में अनेक टैक्स की जगह एक टैक्स हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुद्रा योजना, आयुष्मान योजना से विकास करने का काम किया है. संबपित पात्रा ने कहा, "पीएम मोदी दि ग्रेट गेम चेंजर ऑफ इंडिया हैं."
यह भी पढ़ें- अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर IAF में शामिल, पहाड़ी इलाकों में पस्त कर देगा दुश्मनों के हौसले
राहुल बोले- 84 दंगों ने दी बहुत पीड़ा, माफी मांगे पित्रोदा, मेरी मां और मनमोहन ने भी मांगी थी माफी
BJP कभी अटल-आडवाणी की पार्टी नहीं बनी, न कभी मोदी-शाह की पार्टी बन सकती है- गडकरी सिद्धू को चुनाव आयोग ने भेजा कारण बताओ नोटिस, पीएम मोदी के खिलाफ की थी टिप्पणी