West Bengal Politics: अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पश्चिम बंगाल में एक बड़ा कदम उठाया है. पार्टी ने पूर्व सांसद अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय मंत्री के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. बीजेपी का ये फैसला ऐसे समय पर आया है जब अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के दौरे पर हैं.


बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के लेटर हेड से एक नोटिस जारी करते हुए लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय मंत्री पद से पदमुक्त किया जाता है. ये सूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगी.” समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हाजरा पिछले कुछ समय से राज्य में पार्टी के कामकाज की आलोचना कर रहे थे. 




पश्चिम बंगाल के दौरे पर जेपी नड्डा और अमित शाह


गृह मंत्री अमित शाह इस महीने में दूसरी बार बंगाल के दौरे पर गए हैं. साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ​​जेपी नड्‌डा भी राज्य के दौरे पर हैं. उन्होंने मंगलवार (26 दिसंबर) को शुभेंदु अधिकारी के साथ बैठक भी की. फिर अचानक ही बीजेपी सांसद अनुपम हाजरा को औपचारिक बयान जारी कर उनके पद से हटा दिया गया. हाजरा को पद से हटाने को पार्टी के खिलाफ न जाने, संगठन में अनुशासन और पार्टी लाइन पर चलने के संदेश के रूप में देखा जा रहा है. 


कौन हैं अनुपम हाजरा?


अनुपम एक समय पर बोलपुर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद थे. इसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए. साल 2020 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव (राष्ट्रीय मंत्री) के रूप में नियुक्त किया गया था. वो 2020 से 2022 तक बिहार बीजेपी के सह-प्रभारी भी रहे. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें जादवपुर सीट से उम्मीदवार भी बनाया गया था. हालांकि, उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं किया गया था.


ये भी पढ़ें: 'दीदी के शासन में जनता बोल रही, इससे अच्छे तो वामपंथी थे', अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में साधा ममता बनर्जी पर निशाना