Jammu Kashmir: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति के लिए बातचीत को समाधान बताते हुए शनिवार को कहा कि कोई देश कितना भी ताकतवर क्यों न हो, अपने लोगों के खिलाफ जंग नहीं जीत सकता. महबूबा मुफ्ती पीडीपी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सैयद की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर बिजबेहरा में थीं.


अपने पिता और पीडीपी संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की सातवीं पुण्यतिथि के समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महबूबा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. अपने संबोधन में पीडीपी प्रमुख ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 2019 में जम्मू-कश्मीर की पहचान को ध्वस्त कर दिया और आगे भी करेगी. अगर बीजेपी को नहीं रोका गया. 


बातचीत ही एकमात्र विकल्प 


उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बातचीत और सुलह ही क्षेत्र में स्थायी शांति का एकमात्र तरीका है. अपने पिता का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुफ्ती साहब ने जीवन भर इसे बनाए रखा लेकिन सरकारों ने कभी ध्यान नहीं दिया.


महबूबा मुफ्ती ने कहा कि संसद के सदस्य और केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में, मुफ्ती साहब ने बातचीत के माध्यम से शांति प्राप्त करने की पुरजोर वकालत की. वह अपनी मृत्यु तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में ऐसा करते रहे. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने दावा किया था कि वह कश्मीर मुद्दे को हल कर देगी लेकिन विफल रही. 


अपने लोगों के खिलाफ युद्ध नहीं जीत सकता कोई भी देश 


पीडीपी प्रमुख ने आगे कहा कि मुफ्ती साहब हमेशा मानते थे कि कोई देश कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, वह अपने लोगों के खिलाफ युद्ध नहीं जीत सकता. उन्होंने आगे बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी भारत के संविधान को कमजोर कर रही है. यह वह भारत नहीं है, जिसके साथ हमने गठबंधन किया था.


जम्मू-कश्मीर गांधी के भारत में शामिल हुआ


महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर गांधी के भारत में शामिल हुआ न कि गोडसे के भारत में. भाजपा ने 2019 में जम्मू-कश्मीर की पहचान को ध्वस्त कर दिया और भविष्य में देश की पहचान को नष्ट कर देगी. उन्होंने (भाजपा) हमारा झंडा छीन लिया. वह दिन दूर नहीं जब भगवा, तिरंगे की जगह ले लेगा, जिसके लिए हजारों भारतीयों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. 


महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर से सशस्त्र बलों और AFSPA की व्यवस्थित वापसी की वकालत करते हुए कहा कि अगर बीजेपी दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति शांतिपूर्ण है और सब कुछ ठीक है, तो नागरिकों को सशस्त्र क्यों किया जा रहा है और इस क्षेत्र में अधिक बल लाए जा रहे हैं. 


पीडीपी प्रमुख ने आगे कहा कि हमारे पास सेना के खिलाफ कुछ भी नहीं है, लेकिन AFSPA को धीरे-धीरे वापस लेने का समय आ गया है और सेना को भी बैरक में वापस आ जाना चाहिए था. लेकिन सच्चाई यह है कि बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में देश से झूठ बोला है जो इससे भी बदतर है. 


ये भी पढ़ें: फ्लाइट में पेशाब मामला: 4 केबिन क्रू और पायलट को कारण बताओ नोटिस, रोस्टर से हटाया गया नाम- एयर इंडिया CEO ने जताया दुख