‘द कश्मीर फाइल्स’ पर सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार, जानें क्या कुछ बोले आदेश गुप्ता?
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “खेद है की सीएम जो खुद अक्सर फिल्में देखते हैं वह देश के नागरिकों पर हुऐ आत्याचारों को दर्शाती फिल्म को एक अच्छी फिल्म के रूप में भी स्वीकारने से बच रहे हैं.”
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गुरुवार को विधानसभा में दिए भाषण की बीजेपी ने कड़ी निंदा की. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, " आज मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सभी राजनीतिक मर्यादाओं को तोड़ दिया.
आदेश गुप्ता ने कहा, “मुख्यमंत्री ने अपने भाषण का अधिकांश भाग भाजपा की ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को मनोरंजन कर मुक्त करने की मांग पर केंद्रित किया और उनका भाषण कश्मीरियों की पीड़ा के प्रति उनकी संवेदनहीनता को दर्शा रहा था.”
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “खेद है की मुख्यमंत्री जो खुद अक्सर फिल्में देखते, उन पर टिप्पणी करते हैं वह आज देश के नागरिकों पर हुऐ आत्याचारों को दर्शाती फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करना तो दूर उसको एक अच्छी फिल्म के रूप में भी स्वीकार करने से बच रहे हैं.”
"इस फिल्म ने उनके कुछ जेएनयू के मित्रों की पोल खोली"
आदेश गुप्ता ने कहा, “आम आदमी पार्टी का इतिहास रहा है की उसके नेताओं ने कश्मीर में अलगाववादियों की जनमत संग्रह की मांग का समर्थन किया था, ऐसी पार्टी से ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सराहना की उम्मीद रखना निरर्थक है. यह भी संभव है की इस फिल्म ने उनके कुछ जेएनयू के मित्रों की पोल खोली है तो इसलिए ये मुख्यमंत्री को नापसंद है.”
बीजेपी नेता ने कहा, “विधानसभा सदन में 130 करोड़ भारतीयों के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को लेकर जिस भाषा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टिप्पणी की वह उनके राजनीतिक संस्कारों के निचले स्तर को दर्शाता है.”
"फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करे सरकार"
आदेश गुप्ता ने कहा, “दिल्ली बीजेपी दोबारा मांग करती है की दिल्ली सरकार कश्मीरी पंडितों के प्रति संवेदनशीलता दिखाए और फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मनोरंजन कर से मुक्त करें."
यह भी पढ़ें: