Kejriwal Auto Politics : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर बीजेपी का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. जब नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह समेत बीजेपी के साथ अजय महावर, अभय वर्मा के अलावा कई विधायकों ने एस्कॉर्ट ऑटो लेकर सीएम हाउस के बाहर पहुंचे. इन ऑटो पर CM दिल्ली, CM Escort, PS  to CM लिखा हुआ था. बीजेपी ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से गुजरात में केजरीवाल ने ऑटो इस्तेमाल करने की इच्छा जाहिर की है, वैसे ही दिल्ली में सरकारी कामकाज के लिए ऑटो का इस्तेमाल क्यों नही करते हैं ?


बीजेपी का केजरीवाल पर  तंज 
केजरीवाल के ऑटो पॉलिटिक्स पर तंज कसते हुए कहा कि "बीजेपी विधायकों की तरफ से ऑटो की भेंट, स्वीकार करो केजरीवाल".  बीजेपी ने यह प्रदर्शन अरविंद केजरीवाल के आवास से कुछ मीटर की दूरी पर किया. जहां बैरिकेड लगा कर प्रदर्शनकारियों को सीएम आवास तक प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. बीजेपी  नेताओं के हाथों में कई पोस्टर देखने को मिले, जिस पर लिखा हुआ था कि, " गुजरात में नौटंकी करना बंद करो", "गुजरात में सिक्योरिटी से इंकार दिल्ली में है सुरक्षाकर्मियों की दरकार" 


एबीपी न्यूज से क्या बोले नेता प्रतिपक्ष ?
इस दौरान एबीपी न्यूज से नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बताया कि कि एक ऑटो दिल्ली के सीएम के लिए है, जिसके उपर राष्ट्रीय ध्वज लगा है. एक ऑटो सीएम एस्कॉर्ट के लिए है, एक सीएम के पीएस के लिए है. अरविंद केजरीवाल जब भी दिल्ली से गुजरात जाते हैं तो पंजाब सरकार उनके हवाई जहाज का खर्च उठाती है, जिसमे उसका एक बार में 50 लाख रुपए का खर्च होता है. गुजरात में जाकर केजरीवाल कहते हैं कि मुझे सुरक्षा की भी आवश्यकता नहीं है, मैं तो ऑटो रिक्शा में चलूंगा. दिल्ली में जब भी वह घर से निकलते हैं तो 27 गाड़ियों का काफिला उनके साथ होता है, 200 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं. बिधूड़ी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल नाटक करना बंद करो. आपको ऑटो से प्रेम है इसलिए हम आपको 5 ऑटो रिक्शा भेंट करने आए हैं.


विधायक अभय वर्मा ने क्या कहा ?
बिधूड़ी ने ऑटो भेंट में देने के साथ ही खुद ऑटो में चलने की बात भी कही है. वो कहते हैं कि "हम भी उनको फॉलो करेंगे और ड्राइवर को सैलरी भी हम देंगे. हम खुद भी ऑटो में चलेंगे." विधायक अभय वर्मा कहते हैं कि, जिस ऑटो वाले के दम पर वो सत्ता में आए थे. वह उन्हें भूल गए हैं और जनता मुख्यमंत्री जी से सवाल कर रही है. उन्होंने कहा कि हम पूछना चाहते हैं कि यमुना साफ क्यों नहीं हुई, आपके मंत्री चार महीने से जेल में हैं. आप उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं करते?


ऑटो चालकों ने क्या कहा ?
विरोध प्रदर्शन में मौजूद ऑटो के ड्राइवरों से भी एबीपी न्यूज ने खास बातचीत की. पायलट सोमनाथ का कहना है कि पहले मैं केजरीवाल के साथ था ,लेकिन अब केजरीवाल ने हमे पीछे धकेल दिया है. हमारा काम बिना रिश्वत दिए नहीं होता, इसलिए अब उनके साथ नहीं हैं. दिल्ली सीएम के नाम की प्लेट को चलाने वाले ऑटो चालक कहते हैं कि मुझे उम्मीद है कि केजरीवाल इसमें  बैठेंगे. अगर वो इस ऑटो में नहीं बैठेंगे तो हमारे सीएम इसमें जरूर बैठेंगे.


ये भी पढ़े : UP Politics: पार्टी में बगावत के बाद अखिलेश यादव पर भड़के ओम प्रकाश राजभर, कहा- हैसियत बता दूंगा