नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बर्लिन में मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश को बांटने का काम कर रही हैं. बीजेपी ने राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि बांटने का काम कांग्रेस ने किया है, कांग्रेस ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बैंक कर्ज हर मुद्दे पर देश को बंटने का काम किया.


बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ''1984 में जो हुआ उसके पाप नहीं धुल सकते. हुकूमत के साये में दिल्ली की सड़कों पर सबसे बड़ा कत्लेआम 1739 में नादिर शाह ने किया था. इसके बाद हुकूमत के साये में दिल्ली की सड़कों पर सबसे बड़ा कत्लेआम हुआ तो 1984 में हुआ. क्या राहुल गांधी को सिख गुरुओं का नाम लेने का हक भी है. कांग्रेस पंजाब में दूध में दरार डालने का काम किया.''


सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ''उन्होंने विदेश में भारत की अर्थ व्यवस्था को लेकर टिप्पणी कर दी. आपको जवाब चाहिए तो आईएमएप की रिपोर्ट में पढ़ लीजिए. जो कह रही है कि अगले वर्ष भारत की विकास दर चीन से आगे होने वाली है. पिछले महीने भारत फ्रांस को पछाड़ कर दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बना. अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के अनुसार भारत 2020 से ब्रिटेन को पछाड़ कर पांचवें नंबर पर होगा. राहुल गांधी या तो ना समझ हैं, या फिर ऐसे समझदार हैं जो समझना ही नहीं चाहते.''


बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ''राहुल गांधी अपने विदेश दौरे पर गजब का ज्ञान बांट रहे हैं. जो कहीं ना कहीं उनकी अपरिपक्वता, अक्षमता और मन की दुर्भावना का प्रतीक है. ये दिखाता है उनमें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की सक्षता तो छोड़िए एक परिपक्व नेता प्रतिपक्ष बनने तक की समझ उनमें नहीं है.''



बीजेपी प्रवक्ता ने आरपी सिंह ने कहा, ''जब हम राहुल गांधी का चेहरा देखते हैं तो हमें वो चेहरे याद और वो सोच याद आते हैं जिन्होंने 1984 का नरसंहार किया था. वो चेहरे नजर आते हैं जिन्होंने पंजाब में बांटने की राजनीति की. वो चेहरे नजर आते हैं जिन्होंने सिखों को शैतान की तरह पेश करके 1984 का चुनाव जीतने की कोशिश की. बाद में यह कह कर स्पष्टीकरण किया कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है.''


बर्लिन में क्या बोले राहुल गांधी?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेशी धरती से एक बार फिर बीजेपी आरएसएस पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने जर्मनी के बर्लिन में कहा कि बीजेपी आरएसएस हमारे देश को बांटने में लगे हैं, हमारे देश में नफरत फैलाते हैं. राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा है.


राहुल गांधी ने कहा, ''आज हिंदुस्तान में जो सरकार है वो दूसरे तरीके से काम करती है. बीजेपी और आरएसएस के लोग हमारे देश को बांटने में लगे हुए हैं. ये लोग देश में नफरत फैलाते हैं. हमारा काम लोगों को एक साथ लाने का है और देश को आगे बढ़ाने का है. ये काम हमने करके दिखाया है.''


राहुल गांधी ने कहा, ''भारत की असली ताकत हर एक व्यक्ति की आवाज सुनने की है. चाहे वो सबसे कमजोर हो या सबसे गरीब व्यक्ति हो. भारत के हर धर्म की यही सोच है कि पंक्ति के आखिरी व्यक्ति की बात सुननी है.''


बेरोजगारी पर भी मोदी सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने रोजगार पर के मुद्दे पर भी सरकार को पीएम मोदी को घेरा है. राहुल ने कहा पीएम के लंबे भाषण होते हैं लेकिन नफरत फैलाई जाती है. किसान आत्महत्या करते हैं युवाओं को रास्ता नहीं दिखाई देता.


राहुल गांधी ने कहा, ''हमारी प्रतिस्पर्धा चीन से है, या तो रोजगार उधर जाएगा या फिर इधर आएगा. हिंदुस्तान में करोड़ों युवा हैं, चीन की सरकार 24 घंटे में 50,000 युवाओं को रोजगार देती है. हिंदुस्तान की सरकार हर घंटे सिर्फ 450 युवाओं को रोजगार दे पाती है. लंबे भाषण होते हैं, नफरत फैलाई जाती है, मगर किसान आत्महत्या करते हैं. युवाओं को रास्ता नहीं दिखाई देता है.''