बीजेपी का दावा- कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर जूता फेंका गया
बीजेपी ने दावा किया है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर रोड शो के दौरान जूता फेंका. वहीं टीएमसी ने इससे इनकार किया है.
कोलकाता: बीजेपी ने दावा किया है वटगंज से हेस्टिंग्स तक के रोड शो के दौरान आज पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर जूता फेंका गया. खिदिरपुर में ये घटना हुई है. यहीं टीएमसी की नुक्कड़ सभा चल रही थी. बीजेपी ने टीएमसी पर जूता फेंकने के आरोप लगाए.
वहीं राज्य के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के महापौर फरहाद हाकिम ने बीजेपी के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास और भी महत्वपूर्ण काम है, लिहाजा बीजेपी के रैली निकालने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.
रोड शो में विजयवर्गीय के साथ मुकुल रॉय और अर्जुन सिंह भी मौजूद थे. पुलिस ने बीजेपी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ताओं को टीएमसी कार्यकर्ताओं की ओर जाने से रोककर झगड़ा होने से रोक दिया.
करीब 100 मोटर साइकिलों और फूलों से सजे ट्रकों के साथ वातकुंज रोड से रैली निकली और अलीपुर से गुजरते हुए हेस्टिंग्स में बीजेपी के चुनाव कार्यालय पर खत्म हुई. यह रैली मध्य कोलकाता में पार्टी की राज्य इकाई के मुख्यालय पर खत्म होनी थी.
बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने कहा कि यह रोड शो टीएमसी के 'कुशासन' के खिलाफ निकाला गया है. पार्टी के प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने कहा कि हर नेता और कार्यकर्ता टीएमसी को सत्ता से बाहर करने के जन आंदोलन का हिस्सा है और यह किसी एक व्यक्ति पर केन्द्रित नहीं है.