Cut in Fuel Prices: केन्द्र के एलान के बाद 10 बीजेपी शासित राज्यों ने घटाए तेल के दाम, जानें क्या है पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स
Fuel Prices Drop: केंद्र सरकार के बाद बीजेपी शासित 10 राज्यों ने तेल की कीमतों में कटौती की है. आगामी कई राज्यों के चुनावों पर तेल की कीमतें असर डाल सकती हैं
![Cut in Fuel Prices: केन्द्र के एलान के बाद 10 बीजेपी शासित राज्यों ने घटाए तेल के दाम, जानें क्या है पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स BJP ruled nine states cut fuel prices amid growing anger among public and opposition Cut in Fuel Prices: केन्द्र के एलान के बाद 10 बीजेपी शासित राज्यों ने घटाए तेल के दाम, जानें क्या है पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/88462d8eeb19f7cf2c56900ff915b7b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cut in Fuel Prices: केंद्र सरकार की तफर से एक्साइड ड्यूटी में कटौती के बाद अब भारतीय जनता पार्टी शासित 10 राज्यों ने तेल की कीमतों में कटौती का बड़ा एलान किया है. ये बीजेपी शासित दस राज्य- असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा हैं. दिवाली की पूर्व संध्या पर केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में पहले ही ₹5 और ₹10 की कटौती कर चुकी है.
असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक और गोवा ने केंद्र की राहत के अलावा पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी की है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि राज्य में पेट्रोल पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) 2 रुपये प्रति लीटर कम किया जाएगा जिससे पेट्रोल 7 रूपये सस्ता हुआ तो डीजल 10 रूपये. वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार पेट्रोल और डीजल पर (VAT) भी कम करेगी.
हरियाणा में पेट्रोल और डीजल 10 रुपये सस्ता किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करते हुए कहा- "दीपावली के अवसर पर केंद्र सरकार ने पैट्रोल व डीज़ल की कीमतों में कमी की घोषणा की है, उसे आगे बढाते हुए हरियाणा सरकार ने भी राज्य में पैट्रोल व डीज़ल में VAT को कम कर दिया है, अब पूरे हरियाणा प्रदेश में पेट्रोल एवं डीज़ल, दोनों 12 रु प्रति लीटर सस्ते हो जाएँगे."
यूपी में डीजल 12 रूपये सस्ता हो गया है. छोटी ही सही ये राहत पेट्रोल डलवाने आए लोगों को ये राहत जरूर महसूस हुई. वैसे चुनावी राज्य होने के कारण राहत को सत्तारूढ बीजेपी को भी महसूस हुई होगी क्योंकि अब पेट्रोल और डीजल के रेट चुभने लगे थे. वैसे कई राज्यों ने यूपी से ज्यादा राहत दी है. बिहार सरकार ने भी 1.30 पैसे पेट्रोल से वैट कम किया जबकि डीजल से 1 रूपये 90 पैसे जिससे पेट्रोल 6 रूपये तीस पैसे सस्ता हुआ जबकि डीजल 11 रूपये नब्बे पैसे.
ये हैं अलग-अलग शहरों में तेल की कीमतें
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली Rs 103.97 Rs 86.67
मुम्बई Rs 109.98 Rs 94.14
कोलकाता Rs 104.67 Rs 89.79
चेन्नई Rs 101.40 Rs 91.43
यह भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price: दिवाली पर UP के लोगों को मिला बड़ा गिफ्ट, 12 रुपये कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)