(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
COVID Vaccination: बीजेपी या विपक्ष शासित राज्य? कहां हुआ ज्यादा कोरोना टीकाकरण
Covid-19 Pandemic: कर्नाटक में 90.9 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली खुराक लगवा ली है और 59.1 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो गया है
Covid Pandemic: कोविड रोधी टीकाकरण करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्यों का प्रदर्शन, कांग्रेस और उसके सहयोगियों के शासन वाले राज्यों से बेहतर है. सरकारी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.सूत्रों के अनुसार भाजपा शासित आठ राज्यों ने पात्र आबादी के 50 फीसद का पूर्ण कोविड रोधी टीकाकरण कर दिया है, जबकि उनमें से सात राज्यों ने 90 प्रतिशत जनसंख्या को टीके की पहली खुराक लगा दी है.
सूत्रों ने कहा कि यह विडंबना ही है, क्योंकि भाजपा शासित राज्यों के विपरीत वे अब तक पर्याप्त लोगों का टीकाकरण नहीं करा पाए हैं. उन्होंने यह भी पूछा कि क्या राजनीति ने इन राज्यों में टीकाकरण अभियान को प्रभावित किया है.भाजपा ने बार-बार विपक्षी दलों पर टीकाकरण अभियान का राजनीतिकरण करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है और कहा है कि भारत में निर्मित दो टीकों को मंजूरी देने पर कुछ प्रतिद्वंद्वी नेताओं ने शुरू में सरकार से सवाल किया था.
टीकाकरण के आंकड़े साझा करते हुए सूत्रों ने बताया कि राजस्थान में 84.2 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक लगा दी गई है जबकि 46.9 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है. वहीं पश्चिम बंगाल में 86.6 प्रतिशत लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं और 39.4 फीसदी लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है.
सूत्रों के अनुसार इसी तरह तमिलनाडु में यह आंकड़ा 78.1 और 42.65 फीसदी, महाराष्ट्र में 80.11 व 42.5 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 83.2 तथा 47.2 फीसदी है. सूत्रों ने बताया कि झारखंड में पहली और दोनों खुराक लेने वाली आबादी का प्रतिशत क्रमश: 66.2 और 30.8 और पंजाब में 72.5 और 32.8 है.
कांग्रेस पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्ता में है जबकि तमिलनाड में द्रमुक नीत गठबंधन में है. वह झारखंड में जेएमएम के साथ सत्ता साझेदारी कर रही है. महाराष्ट्र में भी वह सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की हुकूमत है और कांग्रेस उसके गठबंधन का हिस्सा नहीं है.भाजपा शासित हिमाचल प्रदेश और गोवा ने अपनी पूरी पात्र आबादी को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी है. हिमाचल में 91.9 फीसदी लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है जबकि गोवा में 87.9 फीसदी लोगों ने टीके की दोनों खुराकें लगवा ली हैं.
सूत्रों ने बताया कि गुजरात में 93.5 प्रतिशत जनसंख्या को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 70.3 फीसदी का पूर्ण टीकाकरण हो गया है. उत्तराखंड में भी 93 फीसदी आबादी को पहली खुराक लग गई है और 61.1 प्रतिशत जनसंख्या ने दोनों खुराकें लगवा ली हैं. वहीं कर्नाटक में 90.9 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली खुराक लगवा ली है और 59.1 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो गया है.
हरियाणा में भी 90.04 प्रतिशत जनसंख्या को टीके की पहली खुराक दे दी गई है जबकि 48.3 फीसदी आबादी को दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं. वहीं असम में 88.9 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक और 50 फीसदी लोगों को दोनों खुराकें लगा दी गई हैं. त्रिपुरा में 80.5 प्रतिशत आबादी को टीके की पहली खुराक और 63.5 फीसदी जनसंख्या का पूर्ण टीकाकरण कर दिया गया है.