देश की 67 फीसदी आबादी पर NDA का राज, जानें कितने राज्यों है बीजेपी+ की सरकार
पूर्वोत्तर विधानसभा रिजल्ट 2018: अगर जनसंख्या के आधार पर बात करें तो देश की करीब 67 फीसदी आबादी पर बीजेपी और उसके सहयोगियों का राज है, वहीं कांग्रेस की पहुंच केवल देश की 7 फीसदी आबादी तक रह गई है.
पूर्वोत्तर विधानसभा रिजल्ट 2018: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रही है तो वहीं लग रहा है कि एक ओर राज्य की सत्ता कांग्रेस के हाथ से जाने वाली है. इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इन तीनों राज्यों के नतीजों को काफी अहम माना जा रहा है.
अगर वर्तमान की बात करें तो देश के 19 राज्यों में बीजेपी और उसके सहयोगियों की सरकार है, जबकि कांग्रेस की सत्ता महज 5 राज्यों में सिमट कर रह गई है. अगर जनसंख्या के आधार पर बात करें तो देश की करीब 67 फीसदी आबादी पर बीजेपी और उसके सहयोगियों का राज है, वहीं कांग्रेस की पहुंच केवल देश की 7 फीसदी आबादी तक रह गई है.
विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2018 LIVE: पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन
इस साल पहले कर्नाटक और फिर राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. कर्नाटक में जहां कांग्रेस की सरकार है तो वहीं राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. इन चारों राज्यों के चुनाव के 2019 के लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जाएगा.
पूर्वोत्तर विधानसभा चुनाव: माणिक सरकार समेत दांव पर लगी है इन दिग्गजों की किस्मत