Gujarat Election 2022: बीजेपी की गुजरात में धुआंधार रैली जारी, एक दिन में होगी 93 जनसभाएं
गुजरात की 182 सीटों में दो चरणों में चुनाव होने हैं, राज्य में सातवीं बार सत्ता के लिए दावा कर रही बीजेपी मंगलवार 22 नवंबर को राज्य में एक दिन में 93 रैलियां कर शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है.
Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में पहले चरण की 83 सीटों पर बीजेपी (BJP) की ताबड़तोड़ रैली होने जा रही है. राज्य में सातवीं बार सत्ता के लिए दावा कर रही बीजेपी (BJP) मंगलवार (22 नवंबर) को एक दिन में 93 रैलियां कर रही हैं. ये रैलियां उन जगहों पर की जा रहीं है जहां पर दूसरे फेज का चुनाव होना है.
बीजेपी के इस शक्ति प्रदर्शन के दौरान कुछ रैलियों में जहां 3000 से 5000 लोग तो कहीं 20,000 की भीड़ रैलियों में आने का अनुमान है. इन रैलियों में भी बीजेपी अपने फ्रंट लाइन के लीडर्स को मैदान में उतार रही है. रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, पुरुषोत्तम रूपाला मनसुख मंडाविया शामिल होंगे.
गुजरात में बीजेपी कितने सालों से सत्ता में है?
गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से राज्य की सत्ता में सत्तारूढ है और इस बार वह राज्य में अपने सातवें कार्यकाल के लिए भाग्य आजमा रही है. खुद प्रधानमंत्री मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री रहे हैं. 2017 के गुजरात चुनाव में बीजेपी कुल 182 सीटों में से 99 सीटों पर जीती थी. बीजेपी इस बार पीएम मोदी, अमित शाह और सीआर पाटिल के नेतृत्व में इस चुनाव में कुल 140 से भी अधिक सीटों पर विजय का लक्ष्य हासिल करके चल रही है.
गुजरात में कितनी विधानसभा सीटे हैं?
बीजेपी (BJP)राज्य में सबसे लंबे समय तक सत्ता में रही है, इसलिए पार्टी ने राज्य में अपने सातवें कार्यकाल को अपनी ताकत झोंक दी है. गुजरात में 182 विधानसभा क्षेत्र हैं और यहां पर 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. गुजरात चुनाव के परिणामों के साथ हिमाचल प्रदेश में भी इसी दिन विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किये जाएंगे.
Gujarat Election 2022: 'गुजरात की जनता तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड', नवसारी में बोले पीएम मोदी