Jamal Siddiqui reaction on Shubhendu Adhikari's Statement: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने हाल में कहा था कि सबका साथ, सबका विकास नहीं बल्कि हमें कहना चाहिए कि जो हमारे साथ हम उनके साथ.  सबका साथ, सबका विकास बंद होना चाहिए और हमें अल्पसंख्यक मोर्चे की जरूरत नहीं है. उनके इस बयान सियासी हलचल मची हुई है. 


इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख जमाल सिद्दीकी ने शुभेंदु अधिकारी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सुवेंदु अधिकारी बीजेपी में नए हैं. 


जमाल सिद्दीकी  ने कही ये बात 


सुवेंदु अधिकारी के बयान पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी बीजेपी में नए हैं, कुछ साल पहले ही शामिल हुए हैं. हो सकता है कि वो अब भी अपने अतीत से प्रभावित हों. टीएमसी में राजनीतिक अनुभव ऐसा ही रहा हो, जहां ध्यान पूरी तरह से सत्ता हासिल करने पर होता है. जैसे-जैसे अधिकारी भाजपा को बेहतर ढंग से समझेंगे, उन्हें एहसास होगा कि पार्टी अलग तरह से काम करती है.'वहीं, सुवेंदु अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.'


'पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा पर काम करती है पार्टी'


उन्होंने आगे कहा, 'सुवेंदु अधिकारी का बयान भावनात्मक होकर दिया गया था, लेकिन भाजपा ऐसे भावनात्मक आवेगों पर काम नहीं करती है.इसके बजाय उनकी राजनीतिक संबद्धताओं की परवाह किए बिना सभी को साथ लेकर चलने पर ध्यान केंद्रित करती है. सबका साथ, सबका विकास ही भारतीय जनता पार्टी की आत्मा है, जैसे आत्मा के बिना शरीर बेकार है. इसी तरह, भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास' के बिना कुछ भी नहीं है. भाजपा का गठन सत्ता हासिल करने के लिए नहीं बल्कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों और उनकी 'अंत्योदय' (पंक्ति में अंतिम व्यक्ति का उत्थान) की विचारधारा को आगे ले जाने के लिए काम करता है.'


उन्होंने आगे कहा, 'भाजपा का लक्ष्य समाज के सबसे पीड़ित, वंचित और परेशान व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना है. यही भाजपा का उद्देश्य है और इसी उद्देश्य को लेकर वह आगे बढ़ रही है.'