बंगाल में हिंसा के खिलाफ बीजेपी का कल देशव्यापी धरना, प्रियंका चतुर्वेदी का तंज, कहा- हमें ऐसे ही सुपर स्प्रेडर धरनों की जरूरत
पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर बीजेपी पूरे देश में धरने आयोजित करने जा रही है. शिवसेना नेत्री और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर तंज कसते हुए इसे कोरोना संक्रमण से जोड़ते हुए कुछ सवाल खड़े किए हैं.
पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजे आने के बाद भी यहां राजनीतिक दंगल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि चुनाव परिणाम आने के बाद यहां हुई हिंसा में 9 बीजेपी कार्यकर्ता-नेताओं की हत्या हुई है. अब इस हिंसा के विरोध में 5 मई को भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में धरना देगी. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा 4 और 5 मई को पश्चिम बंगाल में रहेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा बीजेपी के उन कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों से मुलाकात करेंगे जिन्हें चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने निशाना बनाया है. बीजेपी का आरोप है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजे घोषित होते ही तृणमूल कांग्रेस बीजेपी के लोगों को चुन-चुनकर निशाना बना रही है.
विजय के उन्माद में हिंसा का तांडव...!
बीजेपी का कहना है कि विजय के उन्माद में ममता बनर्जी के तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कई बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर जला डाले, बीजेपी दफ्तरों में तोड़-फोड़ की, बीजेपी को वोट देने वालों व कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा की गई. यहां तक की बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या भी कर दी गई, लेकिन राज्य सरकार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है. ऐसे में बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से इस मामले को पूरे देश के सामने ले जाएगी.
प्रियंका का तंज, हमें ऐसे ही सुपर स्प्रेडर धरनों की जरूरत
बीजेपी के इस देशव्यापी धरने पर शिवसेना नेत्री और राज्यसभा की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा है- “हां, हमें ऐसे ही सुपर स्प्रेडर धरनों की जरुरत है, क्योंकि बीजेपी का लगता है कि अभी देश में कोविड के मामलों में पर्याप्त वृद्धि नहीं हुई है.” हालांकि बीजेपी का दावा है कि धरने के दौरान कोरोना संबंधित सभी प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Corona Virus की रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी दिख रहे हैं लक्षण तो न करें नजरअंदाज, तुरंत करें ये काम