BJP Reply Rahul Gandhi on Gautam Adani Bribery Case: भारतीय जनता पार्टी ने गौतम अडानी को लेकर राहुल गांधी की ओर से लगाए गए आरोपों पर अपना जवाब दिया है. बीजेपी की तरफ से सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर ही कई सवाल उठाए. संबित पात्रा ने पूछा कि आंध्र प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और वहां सबसे ज्यादा लेनदेन अडानी ग्रुप से इन्होंने ही किया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ का जिक्र कर भी कांग्रेस पर सवाल उठाए.
संबित पात्रा ने कहा कि अमेरिकी जांच के दौरान जिन चार राज्यों का नाम आया है, उन चार राज्यों में उस समय में कांग्रेस या उनके सहयोगियों की सरकार थी. बात तमिलनाडु की हो या आंध्र प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की हो. हर जगह कांग्रेस की सरकार थी.
अडानी अगर भ्रष्ट तो कांग्रेस ने क्यों करने दिया निवेश
संबित पात्रा ने कहा, "भूपेश बघेल जब छत्तीसगढ़ के सीएम थे, तब अडानी ने करोड़ों रुपये का निवेश किया था. अशोक गहलोत सरकार के दौरान भी अडानी ने निवेश किया था. अगर वह भ्रष्ट हैं तो इतना निवेश क्यों किया. कर्नाटक सरकार ने अडानी को अपने राज्य में निवेश क्यों करने दिया." उन्होंने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी और बघेल अलग हैं.
भारत के शेयर मार्केट को गिराना चाहते हैं राहुल गांधी
संबित पात्रा यहीं नहीं रुके. उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि अगर उन्हें लगता है कि कहीं कुछ गलत हुआ है तो वह कोर्ट क्यों नहीं जाते. उन्होंने राहुल के उस बयान पर भी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी अकेले मीडिया का काम जूडिशरी का काम कर रही है. संबित पात्रा ने कहा, "मां और बेटे जमानत पर बाहर हैं और ये कहते हैं कि जूडिशरी का काम भी यही कर रहे हैं. राहुल गांधी भारत के शेयर मार्केट को गिराना चाहते हैं. निवेशकों को जो करोड़ों का नुकसान हुआ है वह राहुल गांधी की वजह से हुआ है."