GDP Growth: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सरकार में जीडीपी बढ़ने का मतलब है गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमतों का बढ़ना. वहीं अब राहुल गांधी पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया है.
संबित पात्रा ने कहा, 'राहुल गांधी ने उन मुद्दों के बारे में बात की, जिनके बारे में उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं थी. उन्होंने जीडीपी को गलत तरीके से फिर से परिभाषित करने की कोशिश की. यूपीए सरकार ने सीएनपी- भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और नीति पक्षाघात को अपने मुख्य एजेंडे के रूप में अपनाया. वे जीडीपी का वास्तविक अर्थ नहीं समझ पाएंगे.'
इसके अलावा संबित पात्रा ने कहा कि हमारे पास कल ऐतिहासिक समाचार था. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जीडीपी की पहली तिमाही की विकास दर सामने आई और वह अभूतपूर्व थी. महामारी में यह उछाल केवल निर्णायक नेतृत्व के कारण संभव था कि पीएम मोदी ने इस सरकार के लिए योगदान दिया है.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
बता दें कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 20.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी कहते हैं जीडीपी बढ़ रही है. वित्त मंत्री कहती हैं जीडीपी का प्रोजेक्शन ऊपर की ओर है. जीडीपी का मतलब क्या? गैस, डीजल और पेट्रोल- जिसकी कीमत लगातार बढ़ रही है.'
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi PC: राहुल गांधी ने बताया GDP का मतलब, कहा- गैस की कीमतों में हुआ 116 फीसदी का इजाफा