Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी ने कहा कि ईडी ने अपना काम किया है. उनके (केजरीवाल) आवास के बाहर AAP के वर्कर ड्रामा कर रहे हैं.
संबित पात्रा ने कहा, ''पूरा देश अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर का ड्रामा देख रहा है. आम आदमी पार्टी जश्न ए भ्रष्टाचार मना रही है. शराब नीति का मामला है. हर व्यक्ति से जानता है कि मामले में पिछले तीन साल से सवाल हो रहे हैं. सवाल है कि शराब नीति को रद्द को क्यो किया गया''
उन्होंने आगे कहा किब्लैक लिस्टेड कंपनी को आगे बढ़ाकर अपने दोस्तों को कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिया. विजय नायर कौन है. पिछले 14 महीने से मनीष सिसोदिया जेल में है. सिसोदिया कोर्ट गए, लेकिन कोई राहत नहीं मिला. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी कह रही है कि अरविंद केजरीवाल व्यक्ति नहीं, आइडिया है. मेरा कहना है कि वो (केजरीवाल) खराब आइडिया है. वहीं मामले को लेकर AAP ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
सुप्राीम कोर्ट का किया रुख
आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी की गई गिरफ्तारी को रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. हमने उच्चतम न्यायालय से आज रात ही तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया है.’’
मामला क्या है?
ईडी ने दावा किया है कि दिल्ली आबकारी नीति तैयार करने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार हुआ. मामले में AAP नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं.