BJP ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर बोला बड़ा हमला, वीडियो जारी कर कहा- 'स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया'
दिल्ली में बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल सरकार पर नई आबकारी नीति को लेकर निशाना साधा. इस दौरान बीजेपी ने एक वीडियो भी जारी किया और कहा कि स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया.
BJP Targeted Kejriwal on Delhi Excise Policy: बीजेपी ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल की शराब नीति पर जमकर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि दिल्ली में ‘स्टिंग मास्टर का स्टिंग’ हो गया है. संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली में शराब नीति में बड़ा घोटाला हुआ है और अरविंद केजरीवाल और उनके सिपहसलाहर मनीष सिसोदिया ने जमकर मोटा माल कमाया है.
इस दौरान बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल से पांच सवाल भी पूछे, साथ ही एक वीडियो भी जारी किया. इस वीडियो में बीजेपी ने दावा किया है कि उसमें नजर आ रहे शख्स आबकारी मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए एफआईआर में 13 नंबर के आरोपी शनि मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह हैं. बीजेपी ने इस वीडियो के आधार पर आरोप लगाया कि दिल्ली में शराब नीति के जरिए केजरीवाल सरकार ने जमकर कमाई की है.
संबित पात्रा ने केजरीवाल सरकार से पूछे कई सवाल
संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल खड़े करते हुए पूछा कि तत्कालीन शराब नीति में क्या कमी थी जो उसे आनन-फानन में वापस लेना पड़ा. तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर रवि धवन की अध्क्षता में एक कमेटी बनाई गई थी कि नई शराब नीति कैसी होनी चाहिए. इस कमेटी के रिकमेंडेशन को ताक पर रखकर ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसी शराब नीति बनाई जिसमें उन्होंने धवन कमेटी की सिफारिशों को नहीं माना.
ठेकेदारों को मिलने वाला कमीशन 12 फीसदी क्यों किया गया- संबित पात्रा
दिल्ली सरकार से एक अन्य सवाल पूछते हुए संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अपने मित्रों को बुलाकर जो मैन्यूफैक्चर थे उनसे रिटेल में काम करवाया. बीजेपी ने एक सवाल ये भी पूछा कि क्या कारण थे कि ठेकेदारों को जो कमीशन 2 फीसदी मिलता था उसे 12 फीसदी पर तब्दील किया गया? इस कारण दिल्ली सरकार को भारी नुकसान उठाना भी पड़ा जबकि ठेकेदारों को बहुत फायदा हुआ. 144 करोड़ रुपयों की जो लाइसेंस फीस थी उसे कैबिनेट की अप्रूवल के बिना क्यों माफ किया गया? इन सभी सवालों का जवाब आज तक नहीं मिला है इसलिए आज इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हम जो दिखाने वाले हैं उससे ‘स्टिंग मास्टर का स्टिंग’ हो गया है.
आप पार्टी पूरी तरह भ्रष्टारी पार्टी साबित हुई- संबित पात्रा
बीजेपी प्रवक्ता संबिंत पात्रा ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल जब सीएम बने थे तो उन्होंने कहा था कि अगर कोई भ्रष्टाचार करें तो उसका स्टिंग करें और उसकी रिकॉर्डिंग करें और हमें भेजें ताकि हम सच दिखा सकें. आज स्टिंग मास्टर का स्टिंग पब्लिक डोमेन में है. और इस स्टिंग में जो कंटेंट है उससे एक बात पूरी तरह स्पष्ट हो गई है कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की कसम खाकर आए थे वो आज खुद कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी के रूप में सामने आए हैं. ये आम आदमी पार्टी कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी है. दिल्ली के नेताओं ने जो कहा ता कि ये बेवड़ी सरकार है आज कहीं ना कहीं ये साबित भी हो गया है.
मनीष सिसोदिया पर लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी प्रवक्ता ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, सिसोदिया ने इस घोटाले में मोटा माल कमाया. शराब नीति को लेकर बीजेपी के इस आक्रामक हमले के दौरान पात्रा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने मोटा माल कमाया. संबित पात्रा ने कहा कि हमने पांच सवाल किए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने मांग की कि केजरीवाल सरकार उनके पांच सवालों का जवाब दे.
ये भी पढ़ें
Jharkhand Politics: झारखंड का विधानसभा विशेष सत्र आज, सोरेन सरकार साबित करेगी विश्वासमत, समझिए गणित