नई दिल्ली: बीजेपी ने दिल्ली चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली की तस्वीर बदलने की क्षमता सिर्फ बीजेपी के पास है. वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इसका एलान किया. इसमें अच्छी गुणवत्ता का आटा दो रुपये किलो, कॉलेज जाने वाली गरीब छात्राओं को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी, 9वीं कक्षा में गई गरीब छात्राओं को मुफ्त साइकिल देने का वादा किया है.


1. भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे, जनता की शिकायतों का एक निश्चित समय सीमा में निराकरण किया जाएगा
2. अनाधिकृत कॉलोनी के लिए कॉलोनी डेवलपमेंड बोर्ड बनाएंगे
3. व्यापारियों के लिए एलान, तीन लाख घरेलू उद्योगों के लिए आवश्यक अनुमतियों को सरल बनाया जाएगा
4. सीलिंग को कानून रूप से सुलझाएंगे
5. दिल्ली के किरायदारों की हितों की रक्षा करना
6. अच्छी गुणवत्ता का आटा दो रुपये किलो देंगे
7. हर घर में नल से स्वच्छ जल देंगे
8. आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि दिल्ली में लागू करेंगे. केजरीवाल ने रोका हुआ है
9. 10 नए स्कूल और 200 नए कॉलेज बनाकर देंगे
10. 10 हजार करोड़ की लागत से दिल्ली के इन्फ्रास्टकचर को बदलेंगे
11. गरीब परिवार में लड़की के जन्म पर अकाउंट खोल कर पैसा जमा करेंगे, 21 साल होने पर दो लाख रुपये मिलेंगे
12. कॉलेज जाने वाली गरीब छात्राओं को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी देंगे
13. 9वीं कक्षा में गई गरीब छात्राओं को मुफ्त साइकल देंगे
14. गरीब विधवा महिला की बेटी की शादी के लिए 51 हजार रुपये का सरकारी उपहार देंगे
15. अगले दो सालों में दिल्ली को कचरे के ढेर से मुक्ति दिलाएंगे,
16. रोजगार- 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी और रोजगार
17. युवा, महिला, आर्थिक पिछड़ों के कल्याण के लिए आयोग बनाएंगे
18. रानी लक्ष्मी बाई महिला सुरक्षा योजना शुरू करेंगे, वर्किंग विमेंस हॉस्टल की संख्या बढ़ाएंगे
19. दिल्ली यमुना विकास बोर्ड बनाएंगे- यमुना घाट, यमुना रिवर फ्रंट, यमुना आरती शुरू करेंगे
20. कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को जॉब की सुरक्षा देंगे
21. रेहड़ी पटरी वालों को नियमित करेंगे
22. किसानों पर लगी धारा 81 खत्म करेंगे और इसके लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रम की योजना बनाई गई है.
23. युवाओं को अवसर देने के लिए टैलेंट हंट या प्रतिभा शोध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इसके लिए रकम दी जाएगी.
24. झुग्गियों और हर वॉर्ड में बीजेपी लाइब्रेरी बनवाएगी.
25. सफाई कर्मचारियों को उनकी बकाया राशि के लिए एरियर का भुगतान दिया जाएगा.
26. 1984 के दंगे पीड़ितों के लिए पेंशन योजना में और बढ़ोतरी करेंगे.
27 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का समयबद्ध विकास होगा.
28. बीजेपी पुनर्वास कॉलोनियों को मालिकाना हक देगी.
29. स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए योजना चलाई जाएगी.
30. सरकार में आते ही दिल्ली के लिए नई खेल नीति बनाएंगे.