मीनाक्षी लेखी बोलीं- नाटक करने में नंबर वन हैं केजरीवाल, उनकी डिग्री IIT की है या NSD की
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा, "मैंने आज सुबह से सेवादार बनकर किसानों के साथ बैठने का तय किया था. लेकिन भाजपा सरकार ने जाने नहीं दिया."
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने आप के आरोपों पर जब देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल हाउस अरेस्ट नहीं बल्कि रेस्ट इन हाउस हैं. बता दें मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्ट करके रखा ताकि वह किसानों से मिल नहीं पाए.
मीनाक्षी लेखी ने कहा, “ये हाउस अरेस्ट नहीं रेस्ट इन हाउस है. हमारे पास वीडियो है जिसमें वे कल रात 9 बजे के आसपास यहां से घूमफिर कर गए हैं, बाहर ये नाटक चालू कर रखा है. सबको पता है कि ये नाटक में बिल्कुल अव्वल दर्जे के हैं. मुझे तो कभी-कभी शक होता है कि इनकी डिग्री IIT की है या NSD की है.”
ये हाउस अरेस्ट नहीं रेस्ट इन हाउस है।हमारे पास वीडियो है जिसमें वे कल रात 9 बजे के आसपास यहां से घूमफिर कर गए हैं, बाहर ये नाटक चालू कर रखा है। सबको पता है कि ये नाटक में बिल्कुल अव्वल दर्जे के हैं।मुझे तो कभी-कभी शक होता है कि इनकी डिग्री IIT की है या NSD की है:मीनाक्षी लेखी,BJP https://t.co/4oe5o4bTu6 pic.twitter.com/IhF3D0TBtG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2020
बता दें अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा, "किसान भाईयों को 'भारत बंद' सफल होने की बधाई. मैंने आज सुबह से सेवादार बनकर किसानों के साथ बैठने का तय किया था. लेकिन भाजपा सरकार ने जाने नहीं दिया. न जाने दे, मैं घर से भगवान से प्रार्थना कर रहा था कि किसानों का आंदोलन सफल हो जाए और सरकार उनकी मांगे मान लें."
इससे पहले सीएम हाउस के बाहर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा मुख्यमंत्री जी ने इनको किसानों के लिए जेल बनाने से रोका तो आज इन्होंने मुख्यमंत्री के घर को जेल बना रखा है. पुलिस तय करेगी कि मुख्यमंत्री किससे मिलेंगे और किससे नहीं? डिप्टी सीएम और अन्य आप नेताओं ने सीएम हाउस के बाहर धरना भी दिया.
यह भी पढ़ें:
सीएम केजरीवाल बोले- अगर मुझे रोका नहीं जाता तो मैं किसानों का समर्थन करने जाता