ममता बनर्जी की रैली में शरद यादव ने राफेल को बताया बोफोर्स, बीजेपी बोली- थैंक्यू
शरद यादव का भाषण जब खत्म हुआ तो तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन उनके पास आए और उनकी गलती के बारे में बताया. जिसके बाद शरद यादव ने इस गलती को सुधारते हुए बार-बार कहा कि उनका आशय राफेल से था.
![ममता बनर्जी की रैली में शरद यादव ने राफेल को बताया बोफोर्स, बीजेपी बोली- थैंक्यू BJP Says Thank you Sharad Yadav for having the courage to speak about Bofors ममता बनर्जी की रैली में शरद यादव ने राफेल को बताया बोफोर्स, बीजेपी बोली- थैंक्यू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/20073702/Sharad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी की रैली में पहुंचे तमाम सियासी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इसी दौरान जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व नेता शरद यादव ने ऐसी बात कह दी कि बीजेपी भी उनकी तारीफ करने से नहीं चूकी. दरअसल, शरद यादव जब कल कोलकाता में ममता बनर्जी के मंच पर बोलने आए तो उन्होंने 'राफेल घोटाले' की जगह 'बोफोर्स घोटाले' का इस्तेमाल किया. इस मौके पर कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी भी मौजूद थे.
शरद यादव ने एक खबर का हवाला दिया. उन्होंने कहा, ''बोफोर्स की लूट, फौज का हथियार और फौज का जहाज यहां लाने का काम हुआ. भारत के लोग सीमा पर शहादत दे रहे हैं और डकैती डालने का काम बोफोर्स में हुआ है, डकैती हो गई है.'' उन्होंने बार-बार बोफोर्स शब्द का इस्तेमाल किया. आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में बोफोर्स घोटाले के आरोप लगे थे.
शरद यादव का भाषण जब खत्म हुआ तो तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन उनके पास आए और उनकी गलती के बारे में बताया. जिसके बाद शरद यादव ने इस गलती को सुधारते हुए बार-बार कहा कि उनका आशय राफेल से था.
PM पर ममता बनर्जी का पलटवार, बोलीं- मोदी नवाब नहीं और हम उनके गुलाम नहीं जो उनकी धुन पर नाचेंगे
बीजेपी ने शरद यादव के बयान को हाथों-हाथ लिया. पार्टी ने शरद यादव के भाषण का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए कहा कि बोफोर्स के बारे में हिम्मत जुटाने के लिए थैंक्यू शरद जी. बीजेपी ने आगे लिखा, ''महागठबंधन के मंच पर नेताओं की जुबान से सच निकला, बोफोर्स में डकैती की गई है.''
Thank you Sharad ji for having the courage to speak about Bofors! pic.twitter.com/4NreAmPQJX
— BJP (@BJP4India) January 19, 2019
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)